Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Watch : अश्विन के 'रैपिड फायर' में फंस गए ईशांत, देखें उनका यह खास इंटरव्यू

Watch : अश्विन के 'रैपिड फायर' में फंस गए ईशांत, देखें उनका यह खास इंटरव्यू

टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव और जहीर खान के बाद ईशांत तीसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए 300 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 09, 2021 10:32 IST
Ashwin, Ishant sharma, cricket, sports, India vs England - India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Ravichandran Ashwin and Ishant Sharma 

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस फॉर्मेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव और जहीर खान के बाद ईशांत तीसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल की है। ईशांत ने अपने करियर के 98वें मैच में डैन लॉरेंस को एलबीडबल्यू आउट कर इस मुकाम को हासिल किया।

इस बेहतरीन रिकॉर्ड को बनाने के बाद टीम के साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने बीसीसीआई टीवी पर उनका एक खास इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने अपने अबतक के टेस्ट करियर को याद किया। इस दौरान अश्विन ने ईशांत को 300 विकेट लेने की बाधाई देते हुए कई सारे सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने वाले ईशांत शर्मा की पत्नी ने कुछ तरह मनाया जश्न

अश्विन ने इस दौरान सबसे पहले ईशांत से उनके पहले टेस्ट विकेट के बारे में पूछा। ईशांत ने बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में डेब्यू करते हुए मशरफे मोर्तजा के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया।

इसके अलावा ईशांत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100वें विकेट को भी याद और बताया कि उन्होंने डैरेन सैमी को आउट कर अपना 100वां विकेट लिया था। इस दौरान अश्विन ने भी बताया कि उनका भी सैमी ही 100वां टेस्ट विकेट था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 1st Test : चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 39/1, जीत से 381 रन पीछे

हालांकि इस दौरान अश्विन ने जब उनसे 200वें विकेट बारे में पूछा था तो ईशांत बल्लेबाज का नाम याद नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने बताया कि वह श्रीलंका के खिलाफ इस उपलब्धि हासिल की थी।

आपको बता दें कि ईशांत ने साल 2015 में श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज को आउट कर अपना 200वां टेस्ट विकेट पूरा किया था। 

वहीं भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान (311 विकेट) से आगे निकलने के सवाल पर ईशांत ने कहा कि वह इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं। वह बस अपना खेल दिखा रहे हैं और टीम के लिए लगातार विकेट के लिए प्रयास करते हैं।

इसके साथ ही अश्विन ने ईशांत को शुभकामनाएं देते हुए कहा वह चाहते हैं कि टेस्ट में 500 विकेट पूरा करें और कई बड़े कीर्तिमान स्थापित करें।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement