Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: आप भी देखिए टीम इंडिया ने इस खास अंदाज में मनाया विराट का जन्मदिन

VIDEO: आप भी देखिए टीम इंडिया ने इस खास अंदाज में मनाया विराट का जन्मदिन

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है तो जाहिर सी बात है कि जश्न तो रात 12 बजे से शुरू हो ही गया होगा। राजकोट में कोहली के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 05, 2017 14:17 IST
Virat Kohli  Happy Birthday
Virat Kohli Happy Birthday

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है तो जाहिर सी बात है कि जश्न तो रात 12 बजे से शुरू हो ही गया होगा। राजकोट में कोहली के जन्मदिन पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जमकर मस्ती की।

साथी खिलाड़ी विराट के लिए दो-दो केक लेकर आए। देर रात राजकोट में भारतीय टीम ने विराट कोहली के जन्मदिन का जश्न मनाया।

केक कटाने के बाद शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने सिर्फ विराट को केक खिलाया बल्कि उन्हें केक से पूरा नहला भी दिया।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इसके अलावा बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कोहली को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

गौरतलब है न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 7 हजार रनों का आंकड़ा छुआ। इससे पहले उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9 हजार रन के आंकड़े को छुआ था और वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट के नाम वनडे में 32 शतक हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement