भारत के खिलाफ चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया है। लंच से पहले 420 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम 92 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। एंडरसन अपने पहले ही ओवर से शानदार लय में दिखे और सबसे पहले उन्होंने शुभमन गिल (50) को आउट किया।
अर्द्धशतक बना चुके गिल भारत के लिए तेजी रन जुटा रहे थे लेकिन एंडरसन की अंदर आती हुई गेंद पर वह पूरी तरह से चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा बैठे। अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एंडरसन ने लगातार एक ही लाइन पर बल्लेबाज को खेलने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने वाले ईशांत शर्मा की पत्नी ने कुछ तरह मनाया जश्न
गिल के बाद एंडरसन का अगला शिकार अजिंक्य रहाणे (0) बने। राहणे को बोल्ड करने से पहले एंडरसन ने एलबीडबल्यू की जोरदार अपील की थी लेकिन अंपायर्स कॉल होने की वजह ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया लेकिन उसके अलगे ही गेंद पर राहणे पूरी तरह से गेंद को नहीं समझ पाए और गेंद पैड और बैट के बीच से सीधे विकेट को उखाड़ दिया।
इस तरह एंडरसन ने भारत को 100 के भीतर चौथा झटका दे दिया।
इससे पहले भारतीय टीम पांचवे दिन एक विकेट के नुकसान 39 रन से अपनी पारी को आगे बढाया था। पांचवे दिन पुजारा के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट गंवाया था। पुजारा को जैक लीच ने स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया।
यह भी पढ़ें- Watch : मैच के दौरान जब विराट कोहली ने अंपयार से कहा 'ओय मेनन...',
वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 337 रन ही बना पाई। वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 243 रनों के बढ़त के साथ 178 रन बनाए और इस तरह भारत को टेस्ट मैच जीतने के लिए 420 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला।