Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Watch : खिताबी जीत के बाद जश्न में डूबी तमिलनाडु की टीम, कप्तान कार्तिक ने दिखाया अपना डांस

Watch : खिताबी जीत के बाद जश्न में डूबी तमिलनाडु की टीम, कप्तान कार्तिक ने दिखाया अपना डांस

तमिलनाडु ने इससे पहले 2006-07 में पहली बार यह खिताब जीता था। तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में कोई गलती नहीं की।  

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 01, 2021 13:50 IST
master song,vaathi coming dance video,dinesh karthik vaathi coming dance,dinesh karthik master film,- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/MASTER SONG,VAATHI COMING DANCE Tamil Nadu 

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली तमिलनाडु की टीम ने बेहतरीन अंदाज में जश्न मनाया। कार्तिक यहां भी कप्तान की भूमिका निभाते हुए सभी खिलाड़ियों से आगे डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

जीत के बाद सोशल मीडिया पर तमिलनाडु कैंप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी खिलाड़ी एक साथ खड़े होकर कॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर मूवी 'मास्टर' के गाने पर थिरके हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक इस मूवी के हीरो विजय की तरह डांस मूव करते नजर आए।

यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान मोटेरा में होगी दर्शकों की एंट्री

आपको बता दें कि तमिलनाडु ने रविवार को मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बड़ौदा को सात विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। तमिलनाडु का यह दूसरा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खिताब है। 

तमिलनाडु ने इससे पहले 2006-07 में पहली बार यह खिताब जीता था। तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से एक रन से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में कोई गलती नहीं की।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के लिए ड्रेसिंग रूम से कोड दिखा के ये एनलिस्ट करता था टीम की मदद, अब KKR ने किया शामिल

वहीं बड़ौदा 2013-14 के बाद दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गया।

तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बड़ौदा को नौ विकेट पर 120 रनों पर थाम दिया। इसके बाद उसने दो ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर इस आसान से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement