भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। खेल के पहले दिन मेहमान टीम ने दमादर शुरुआत की और तीन विकेट के नुकसान पर 263 बनाए। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट नाबाद 128 रन बनाकर वापस लौटे थे।
वहीं खेल के दूसरे दिन रूट के साथ बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। दूसरे दिन पारी में सिर्फ दो ही ओवर फेंके गए थे कि स्टोक्स को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक ऐसा खतरनाक यॉर्कर का सामना करना जिसके बारे में वह अपने सपने में भी नहीं सोचेंगे होंगे।
बुमराह का यॉर्कर इतना तेज और सटीक था कि किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। हालांकि स्टोक्स खुशकिस्मत रहे कि गेंद विकेट से जाकर नहीं लगी और वह आउट होने से बच गए।
इस गेंद के बाद खुद बुमराह भी काफी हैरान दिखे। वहीं कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन भी देखने लायक था।
आपको बता दें कि मैच में जसप्रीत बुमराह अबतक के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने खेल के पहले दिन इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिए।