Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वसीम जाफर ने विजय हजारे ट्राफी के लिए वड़ोदारा की ‘अनुपयुक्त’ पिचों पर सवाल उठाये

वसीम जाफर ने विजय हजारे ट्राफी के लिए वड़ोदारा की ‘अनुपयुक्त’ पिचों पर सवाल उठाये

घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वड़ोदरा में इस्तेमाल हो रही पिचों को ‘अनुपयुक्त’ करार देते हुए उनकी आलोचना की।   

Reported by: Bhasha
Published on: October 15, 2019 23:25 IST
वसीम जाफर- India TV Hindi
Image Source : TWITTER वसीम जाफर

मुंबई। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए वड़ोदरा में इस्तेमाल हो रही पिचों को ‘अनुपयुक्त’ करार देते हुए उनकी आलोचना की। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा,‘‘ वड़ोदरा में हुए मैचों में इस्तेमाल की गयी पिचें ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट के लिए अनुपयुक्त।’’ 

रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मोतीबाग मैदान की पिचें ‘खतरनाक के करीब’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हां, खासकर मोतीबाग मैदान की पिचें खतरनाक थी। दो-तीन बल्लेबाजों को गेंद से चोट लगी और कोई भी 150-160 रन से अधिक नहीं बना सका।’’

जाफर ने कहा, ‘‘ हमारा टूर्नामेंट 24 सितंबर को शुरू होना था लेकिन दो सप्ताह तक बारिश होती रही। ऐसे में मुझे नहीं पता कि बड़ौदा क्रिकेट संघ विजय हजारे टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये क्यों तैयार हुआ।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement