Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जाफर ने चुनी मुंबई की 'ऑल टाइम इलेवन' टीम, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

जाफर ने चुनी मुंबई की 'ऑल टाइम इलेवन' टीम, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

वसीम जाफर ने मुंबई की सर्वकालिक एकादश टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर को टीम का कप्तान चुना है।

Reported by: IANS
Published : April 11, 2020 21:48 IST
जाफर ने चुनी मुंबई की...
Image Source : GETTY IMAGES जाफर ने चुनी मुंबई की 'ऑल टाइम इलेवन' टीम, इस दिग्गज को बनाया कप्तान

मुंबई| पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर मार्च में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं। जाफर ने इस बीच मुंबई की सर्वकालिक एकादश टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर को टीम का कप्तान चुना है।

घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले जाफर ने अपनी टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जो 1970 के बाद से खेले हैं। उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी इसमें शामिल किया है। विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जाफर ने हाल में रोहित की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मौजूदा खिलाड़ियों में से रोहित के पास खेल की सबसे अच्छी समझ है।

जाफर की सर्वकालिक मुंबई एकादश टीम : सुनील गावस्कर (कप्तान), रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, चन्द्रकान्त पंडित (विकेटकीपर), रमेश पवार/सैराज बहुतुले, अजित अगरकर/अब्दुल इस्माइल, जहीर खान, अभय कुरूविला, पदमाकर शिवालकर, 12वां खिलाड़ी गुलाम पारकर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement