Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

भारतीय खिलाड़ियों को PSL और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को IPL में खेलता देखना चाहते हैं वसीम अकरम

अकरम ने कहा "भारतीय खिलाड़ी अगर पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेते हैं तो यह बेहतर होगा।''

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 04, 2020 10:39 IST
Wasim Akram wants to see Indian players play in PSL and Pakistani players in IPL
Image Source : PTI Wasim Akram wants to see Indian players play in PSL and Pakistani players in IPL

दुनिया की सबसे रंगारंग टी20 लीग आईपीएल में खेलने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है। चाहे खिलाड़ी देशी हो या विदेशी वह इस लीग में परफॉर्म कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहता है। इस लीग में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे बड़े देशों के खिलाड़ी तो हिस्सा लेते हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बैन किया हुआ है।

2008 में जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी तो शाहिद अफ्रीदी, उमर गुल और सोहेल तनवीर जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन अगले ही साल से राजनेतिक मसलों की वजह से आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर आशीष नेहरा और इरफान पठान के बीच हुई बहस

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अगर आईपीएल खेलेंगे तो वह खुद को और निखार सकते हैं।

अकरम ने एएनआई से कहा "मेरा मानना है कि राजनीति की वजह से खेल का नुकसान नहीं होना चाहिए. राजनीति सरकार का मुद्दा है और इस वजह से दोनों देश क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में से एक है और पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें खेल कर अपने आप को निखार सकते हैं।''

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : लगातार 6 सीजन में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

इसी के साथ अकरम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना चाहिए। अकरम ने कहा "भारतीय खिलाड़ी अगर पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेते हैं तो यह बेहतर होगा।''

अकरम ने आगे कहा "मुझे किसी भी खिलाड़ी की तुलना करना पसंद नहीं है। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म एक असाधारण प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दिखाई। मुझे बहुत खुशी होगी कि अगर बाबर इस तुलना को अच्छे तरीके से लें और अपनी बल्लेबाजी में कोहली जैसी निंरतरा लेकर आए।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement