Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वसीम अकरम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन को दिया अंतिम स्थान, बताया ये कारण

वसीम अकरम ने अपने टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन को दिया अंतिम स्थान, बताया ये कारण

वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर को सबसे नीचे यानि पांचवें नम्बर पर रखा और कारण भी बताया कि आखिर उन्होंने सचिन को अपने बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आखिर में क्यों चुना।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 06, 2020 17:00 IST
Wasim Akram and Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY Wasim Akram and Sachin Tendulkar

वर्ल्ड क्रिकेट में अक्सर एक सवाल चर्चा का विषय बना रहता है कि दिग्गज गेंदबाज किन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना मुश्किल समझते हैं व दिग्गज बल्लेबाज किन - किन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना मुश्किल मानते हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 5 बल्लेबाजों का चयन किया। जिनके खिलाफ वो गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल समझते थे। दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में अकरम ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को सबसे नीचे यानि पांचवें नम्बर पर रखा और कारण भी बताया कि आखिर उन्होंने सचिन को अपने बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आखिर में क्यों चुना।

अकरम ने एक यूट्यूब चैनल पर 5 बल्लेबाजों का चयन किया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को रखते हुए कहा, "अगर आप किसी ऐसे बल्लेबाज के बारे में बात करते हैं जिसमें सबसे अलग बात थी और जिसका सबसे ज्यादा असर इस खेल पर देखने को मिला तो वो विव रिचर्ड्स हैं। मैं मध्य 80 के दशक से 2000 तक तमाम बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर चुका हूं, लेकिन उनका क्लास सबसे अलग था।'

इसके बाद अकरम ने कहा कि मैं सचिन के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता क्योंकि मैं और मेरे तेज गेंदबाजी पार्टनर वकार यूनिस उनके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। अकरम ने कहा, 'मैं तेंदुलकर को इस लिस्ट से अलग रख रहा हूं क्योंकि हम उनके खिलाफ 10 साल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके। टेस्ट क्रिकेट में मैं और वकार उनके खिलाफ 10 साल गेंदबाजी नहीं कर सके। वो पाकिस्तान 1989 में आए थे, जब वो 16 साल के थे और उसके बाद हम उनके खिलाफ 1998 में खेले।'

अकरम ने अंत में कहा, "मैंने शारजाह में वनडे इंटरनैशनल में उनके खिलाफ गेंदबाजी की है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है। इसमें कोई शक नहीं कि वो महान बल्लेबाज हैं, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर जब मैं अपने पीक पर था तब मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं की है और इसलिए मेरे लिए उन्हें जज कर पाना मुश्किल है।"

ये भी पढ़े : आईसीसी विश्वकप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धोनी की कोई गलती नहीं - होल्डिंग

इसके बाद लिस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का नाम लिया, जो दूसरे नंबर पर हैं। अकरम ने कहा कि क्रो की टेकनीक शानदार थी और इसी वजह से वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम लिया। अकरम ने कहा कि लारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था। उनका बल्ला किसी भी डायरेक्शन से आता था और ऐसे में गेंदबाज के लिए उनको गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता था। अकरम ने चौथे नंबर पर अपने साथी क्रिकेटर इंजमाम उल हक को चुना और इस तरह अकरम ने सचिन को अपनी लिस्ट में सबसे आखिर में चुना। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement