Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहम ख़ान को वसीम अकरम सहित 4 लोगों ने भेजे नोटिस, ये है वजह

इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहम ख़ान को वसीम अकरम सहित 4 लोगों ने भेजे नोटिस, ये है वजह

 क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहम ख़ान को उनकी आने वाली एक किताब को लेकर उनके पहले पति, एक दिग्गज क्रिकेटर, ब्रिटेन के एक व्यापारी और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ़ के एक अधिकारी ने नोटिस जारी किए हैं.

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 05, 2018 10:52 IST
Wasim Akram, reham Khan
Wasim Akram, reham Khan

कराची: क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ख़ान की पूर्व पत्नी रेहम ख़ान को उनकी आने वाली एक किताब को लेकर उनके पहले पति, एक दिग्गज क्रिकेटर, ब्रिटेन के एक व्यापारी और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ़ के एक अधिकारी ने नोटिस जारी किए हैं. बताया जाता है कि इस किताब में विभिन्न सेलेब्रिटीज़ से रेहम के परस्पर मिलने जुलने से लेकर इमरान ख़ान से शादी का ज़िक्र है. जिन लोगों ने नोटिस भिजवाया है उनमें व्यापारी जुल्फ़िकार बुख़री, रेहम के पहले पति एजाज़ रहमान, पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ़ के इंटरनेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर अनिला ख़्वाजा शामिल हैं. इनकी नज़र में रहेम ने अपनी किताब में हदें पार की हैं. 

ब्रिटिश लॉ फ़र्म स्वीटमैन बर्के और सिंकर द्वारा 30 मई को जारी नोटिस में कहा गया है कि चारों लोगों को एक अज्ञात सूत्र से रेहम की किताब की पांडुलिपी की कॉपी मिली है जिसमें उनके बारे में ग़लत, झूठी, गुमराह करने वाली, पूर्वाग्रह से ग्रस्त और दुर्भावनापूर्ण बाते कहीं गईं हैं. 

नोटिस के अनुसार पांडुलिपी में बुख़ारी पर एक युवा महिला का गर्भपात कराने का इंतज़ाम करने का आरोप लगाया गया है. इसमें महिला के इमरान ख़ान से कथित रुप से गर्भवति होने की बात की गई है. इसके अलावा रहमान पर रेहम के प्रति हिंसा और निर्दयता बरतने का भी आरोप है. 

रेहम ने वसीम अकरम पर अय्याश और व्यभिचारी होने का आरोप लगाया है. इसके अलावा किताब में पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ़ की अनिला ख़्वाजा के साथ इमरान के नाजायज़ संबंधो का भी ज़िक्र है. नोटिस के अनुसार रेहम ने पांडुलिपी में ख़्वाजा को “हरम की चीफ़” कहा है.

नोटिस में रेहम को 14 दिन का समय दिया गया है. इसमें रेहम से मौजूदा रुप में किताब न छापने की सलाह दी गई है. साथ ही रेहम से पांडुलिपी के ऑनलाइन लीक होने की स्थिति में नुसान की भरपाई के लिए भुगतान का प्रस्ताव बनाने को कहा गया है. अगर 14 दिन के भीतर रेहम ने ये बातें न मानी तो चारो लोग किताब के प्रकाशन को रुकवाने के लिए हाई कोर्ट जाएंगे. 

पाकिस्तान में रेहम के वकील ने कहा कि उनके मुव्वकिल को ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement