अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर जब एक कैच पकड़ना चाह रहे थे तो बेयरस्टो कैच के बीच में आ गए और गुस्से में सुंदर ने उनपर चिल्ला दिया।
यह घटना मैच के 14वें ओवर की आखिरी बॉल की है। सुंदर ने डेविड मलान को गेंद डाली और मलान ने उसे सामने की तरफ खेल दिया। नॉन स्टाइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयरस्टो रन लेने के लिए क्रीज के थोड़ा आए और गेंद उनके पास ही आ रही थी। तभी सुंदर गेंद पकड़ने के लिए गए और बेयरस्टो पीछे की तरफ मुड़ने लगे। इस दौरान गेंद बेयरस्टो के हेल्मेट पर लग गई और सुंदर कैच नहीं पकड़ पाए। इसके बाद सुंदर जोर से बेयरस्टो पर चिल्ला दिए और दोनों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई। मैदानी अंपायरों ने इस दौरान बीच-बचाव किया।
देखें वीडियो
उल्लेखनीय है, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। मॉर्गन का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन रन बना सकी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 67 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रॉय ने आउट होने से पहले 49 रन बनाए। अंत में बेयरस्टो ने 26 और डेविड मलान ने 24 रन की पारी खेलकर इंग्लिश टीम को 15.3 ओवर में ही मैच जिताया।
इस सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा और भारतीय टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी।