![Washington Sundar, Washington Sundar T20, Indian cricket team, ind vs wi, Indian vs West indies](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ तमिलनाडु को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस मुकाबले में सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर लिया है।
सुंदर ने सबसे पहले अपनी कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत झारखंड को महज 85 रन पर समेट दिया जबकि बल्लेबाजी में भी सुंदर ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान सुंदर ने महज 22 गेंदों का सामना किया जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 10 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। सुंदर को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
टीम इंडिया के टी-20 टीम में शामिल सुंदर के इस प्रदर्शन पर निश्चित रूप से भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर पड़ी होगी।
सुंदर के अलावा तमिलनाडु के लिए एम. सिद्धार्थ ने चार ओवर में 18 रन खर्च कर कुल चार विकेट विकेट लिए जबकि अश्विन मुरुगन और रवि श्रीनिवासन को एक-एक सफलता मिली।
इस मुकाबले में झारखंड की टीम की पूरी टीम 18.1 ओवरों में 85 रनों पर ऑल आउट हो गई। झारखंड के लिए कप्तान सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर सुमित कुमार उनके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 19 रनों की पारी खेली।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 13.5 ओवरों में दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान दिनेश कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। शाहरूख खान ने 24 रन बनाए।
झारखंड के लिए उत्कर्ष सिंह और सोनू सिंह ने एक-एक विकेट लिए।