Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई ।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : November 27, 2019 18:21 IST
Washington Sundar, Washington Sundar T20, Indian cricket team, ind vs wi, Indian vs West indies
Image Source : GETTY IMAGES Washington Sundar

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ तमिलनाडु को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इस मुकाबले में सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। इस जीत के साथ ही तमिलनाडु ने सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर लिया है।

सुंदर ने सबसे पहले अपनी कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत झारखंड को महज 85 रन पर समेट दिया जबकि बल्लेबाजी में भी सुंदर ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान सुंदर ने महज 22 गेंदों का सामना किया जिसमें तीन गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इससे पहले गेंदबाजी में उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 10 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। सुंदर को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

टीम इंडिया के टी-20 टीम में शामिल सुंदर के इस प्रदर्शन पर निश्चित रूप से भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर पड़ी होगी।  

सुंदर के अलावा तमिलनाडु के लिए एम. सिद्धार्थ ने चार ओवर में 18 रन खर्च कर कुल चार विकेट विकेट लिए जबकि अश्विन मुरुगन और रवि श्रीनिवासन को एक-एक सफलता मिली।

इस मुकाबले में झारखंड की टीम की पूरी टीम 18.1 ओवरों में 85 रनों पर ऑल आउट हो गई। झारखंड के लिए कप्तान सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर सुमित कुमार उनके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 19 रनों की पारी खेली।

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु ने 13.5 ओवरों में दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ कप्तान दिनेश कार्तिक 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। शाहरूख खान ने 24 रन बनाए।

झारखंड के लिए उत्कर्ष सिंह और सोनू सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement