Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तो इस वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर

तो इस वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। युवा ऑलराउडंर वाशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 17, 2017 14:02 IST
वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर

नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सिरीज़ के आखिरी वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। युवा ऑलराउडंर वाशिंगटन सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

टीम के मीडिया मैनेजर ने बताया कि तमिलनाडु के 18 साल के आलराउंडर सुंदर की तबियत ठीक नहीं है। उन्होंने टीम के ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। 

सुंदर ने मोहाली में दूसरे वनडे के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में एक विकेट चटकाया लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम ने तीन घंटे तक ट्रेनिंग की। 

सुंदर बायें हाथ से बल्लेबाजी जबकि दायें हाथ से आफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्हें चोटिल केदार जाधव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail