Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या धोनी-कोहली की तकरार थी कानपुर में हार की वजह'

क्या धोनी-कोहली की तकरार थी कानपुर में हार की वजह'

कानपुर: वनडे कप्तान धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच कोल्ड वॉर की ख़बरें तो आती ही रहती हैं और अब पता चला है कि कानपुर में वनडे सीरीज़ के पहले मैच में हार

India TV Sports Desk
Updated on: October 13, 2015 17:41 IST
क्या धोनी-कोहली की...- India TV Hindi
क्या धोनी-कोहली की तकरार थी कानपुर में हार की वजह?

कानपुर: वनडे कप्तान धोनी और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच कोल्ड वॉर की ख़बरें तो आती ही रहती हैं और अब पता चला है कि कानपुर में वनडे सीरीज़ के पहले मैच में हार की एक वजह दोनों में बैटिंग ऑर्डर को लेकर हुई अनबन थी।

ख़बरों के मुताबिक़ मैच शुरु होने के पहले धोनी और कोहली के बीच बैटिंग ऑर्डर को लेकर कहासुनी हुई थी। धोनी ने टीम में अजंक्या रहाणे को रखा था और वह उन्हें(रहाणे) को तीन नंबर पर बैटिंग कराना चाहते थे लेकिन कोहली इससे सहमत नहीं थे क्योंकि इस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं। लेकिन धोनी ने रहाणे को ही तीन नंबर पर उतारा जिससे कोहली नाराज़ थे।

रहाणे को 11 में रखने के फ़ैसले से ही कोहली को लग गया था कि उन्हें बल्लेबाज़ी में अब नीचे आना पड़ेगा और इसीलिए उन्होंने रहाणे को टीम में शामिल करने का भी विरोध किया था। लेकिन धोनी ने न सिर्फ रहाणे को टीम में शामिल किया बल्कि उनका बैटिंग ऑर्डर भी तय कर दिया और इसी बात पर धोनी और कोहली में तू तू मैं मैं हो गई जिसका असर खेल में देखने को भी मिला।

बहरहाल धोनी ने बाद में इस तरह की ख़बरों का खण्डन किया लेकिन मैच हारने के बाद धोनी अप्रत्यक्ष रुप से कोहली को ज़िम्मेवार ठहराया।

मैच के बाद प्रेस कॉंफ्रेंस में धोनी ने कहा, “लक्ष्य का पीछा करते हुए हम 35-40 ओवर के बीच लय खो बैठे। हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन मुझे लगता है कि 35-40 ओवर्स के दौरान हम स्कोर ठीक से आगे नहीं बढ़ा पाए। "

इन ओवर के दौरान रोहित और कोहली क्रीज़ पर थे। खेल के जानकार लोगों का कहना है कि कोहली की धीमी पारी(18 बॉल 11 रन) से मैच के नतीजे पर बहुत फ़र्क पड़ा।

टीम इंडिया ने कोहली के रहते छह ओवर में सिर्फ 21 रन बनाए थे।

उप कप्तान कोहली ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए टीम में फै़सले करने की प्रक्रिया की आलोचना की थी। “हम अपने फ़ैसलों को लेकर संशय में रहे हैं और ये फील्ड में नज़र भी आता है। मुझे इंटरव्यूह में ये कहने की ज़रुरत नहीं है, क्रिकेट देखने वाले और क्रिकेट विशेषज्ञ देख सकते हैं कि उन्हें (खिलाड़ी) को अपने पर भरोसा नहीं है।”

दूसरी तरफ Cricket experts ने भी कोहली और धोनी दोनों की जमकर खिंचाई की। इंडिया टीवी एक्सपर्ट चेतन शर्मा ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि वो छह ओवर भारी पड़े। “अगर आप ODI और T-20 कप्तान नहीं हैं तो इसका मतलब ये है कि आप रन नहीं बनाएंगे? छह ओवर में 21 रन बने जिसकी वजह से हम मैच हार गए और आप बैटिंग ऑर्डर पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।”

शर्मा ने कहा, “मैं कोहली के प्रदर्शन से बहुत नाखुश हूं क्योंकि धर्मशाला से लेकर कानपुर तक आप शब्दों से ही क्रिकेट खेल रहे हैं। आप शब्दों से मैच नहीं जीत सकते।”

धोनी की भी कप्तानी को लेकर आलोचना हुई है। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और अजित अगर ने कानपुर की हार के बाद धोनी की ालोचना की है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement