वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम एम्ब्रोस 2020 के अंत में इस खेल से संन्यास लेने का एलान किया है। टिम इस साल के अंत तक अपने क्लब के लिए खेलेंगे। 37 साल के टिम अबतक अपने करियर में कुल 500 से अधिक पेशेवर क्रिकेट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने इग्लैंड के लिए 11 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच भी खेला है।
संन्यास के एलान के बाद टिम ने कहा, ''20 साल के लंबे करियर के बाद मैंने तय किया है कि अब समय आ चुका है कि क्रिकेट और वार्विकशायर क्लब को अलविदा कहा जाए।''
उन्होंने कहा, ''यह स्वीकार करना काफी मुश्किल है कि मैं इस खेल को अलविदा कह रहा हूं। मुझे इस खेले से प्यार है और मैं 20 साल और खेलना चाहता हूं लेकिन ऐसा संभव नहीं है। अब समय आ गया है कि क्लब के युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी टीम को आगे बढाए।''
आपको बता दें कि टिम एम्ब्रोस तीनों फॉर्मेट में घेरलू क्रिकेट में कुल चार ट्रॉफी जीत चुके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में कुल 11,349 भी बनाए हैं जिसमें 18 शतक भी शामिल है।
वहीं वार्विकशायर के डायरेक्टर पॉल फारब्रेस ने कहा, ''टिम मॉर्डन डे क्रिकेट के एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह एक महान खिलाड़ी की तरह वरकिशायक क्लब से संन्यास ले रहे हैं। हम आशा करते हैं सीजन के अंत में जब इस खेल को अलविदा कहेंगे तो हम उन्हें एक शानदार विदाई दें।''