Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पीसीबी पर भड़के यूनिस, कहा पीएसएल लांच में नहीं बुलाया

पीसीबी पर भड़के यूनिस, कहा पीएसएल लांच में नहीं बुलाया

कराची: पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया है कि बोर्ड ने उन्हें लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के लांच के मौके पर नहीं

Bhasha
Updated : September 21, 2015 14:17 IST
पीसीबी पर भड़के यूनिस,...
पीसीबी पर भड़के यूनिस, कहा पीएसएल लांच में नहीं बुलाया

कराची: पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने पीसीबी को आड़े हाथों लेते हुए दावा किया है कि बोर्ड ने उन्हें लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के लांच के मौके पर नहीं बुलाया । यूनिस ने जियो सुपर चैनल से कहा कि समारोह लाहौर में हुआ था और उन्हें नहीं बुलाये जाने से वह काफी मायूस हैं ।

उन्होंने कहा , मुझे समारोह में बुलाया नहीं गया । उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में मेरे योगदान और टी20 क्रिकेट में मेरी उपलब्धियों को अनदेखा कर दिया ।

उन्होंने कहा , लेकिन एक तरह से यह अच्छा ही हुआ कि मुझे साफ संकेत मिल गया कि पीएसएल के मामले में मेरी क्या स्थिति है और मैं इसका हिस्सा रहूंगा भी या नहीं । अपने कैरियर के इस मुकाम पर मेरे लिये यह ज्यादा मायने नहीं रखता लेकिन इतने साल पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के बाद पीएसएल के लांच पर नहीं बुलाये जाने से मायूस हूं ।

पीएसएल के लांच में यूनिस के अलावा जावेद मियांदाद और इमरान खान भी नहीं थे । पीसीबी ने हालांकि कहा कि यूनिस को न्यौता दिया गया था । एक अधिकारी ने कहा , न्यौता भेजा गया था ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement