Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हाथापाई के बाद वकार ने WC 2015 से पहले दिया था इस्तीफा

हाथापाई के बाद वकार ने WC 2015 से पहले दिया था इस्तीफा

कराची: पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने यह दावा करके एक नये विवाद को जन्म दे दिया है कि अहमद शहजाद के हाथों अपमानित होने के बाद राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच वकार युनूस

Bhasha
Updated on: October 13, 2015 18:54 IST
हाथापाई के बाद वकार ने...- India TV Hindi
हाथापाई के बाद वकार ने WC 2015 से पहले दिया था इस्तीफा

कराची: पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट ने यह दावा करके एक नये विवाद को जन्म दे दिया है कि अहमद शहजाद के हाथों अपमानित होने के बाद राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच वकार युनूस ने 2015 विश्व कप से पहले इस्तीफा दे दिया था।

बट ने कहा , पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने मुझे उस घटना के बारे में बताया था और वकार से बात करके फैसला बदलने को कहा था । टीम के एक श्रृंखला से लौटने के बाद वकार ने इस्तीफा दे दिया था । बट ने कहा कि तत्कालीन मैनेजर नावेद अकदम चीमा ने बोर्ड को इस घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद वकार ने पद छोड़ने का फैसला किया था ।

उन्होंने कहा , एक खिलाड़ी ने वकार के साथ बदतमीजी करके उसे सिफारिशी कहा था । वकार ने हाथापाई से जवाब दिया था और मसला बोर्ड के पास गया था । बट ने कहा , मैने शहजाद से कहा कि उस पर शाहिद अफरीदी का बहुत असर है । वकार काफी निराश था लेकिन मैने उसे समझाया कि यह इस्तीफा देने का सही समय नहीं है ।

उन्होंने कहा कि चीमा ने उन्हें पूरा वाकया बताया था और कहा था कि कुछ खिलाड़ी वकार के साथ बदतमीजी कर रहे हैं और ड्रेसिंग रूम में उसके अधिकारों को चुनौती दे रहे हैं ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement