Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 विश्व कप की चिंता किये बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: राहुल

T20 विश्व कप की चिंता किये बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: राहुल

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत के लिये पारी की शुरूआत कर रहे केएल राहुल ने कहा कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की चिंता किये बिना मौके का पूरा उपयोग करना चाहेंगे।

Reported by: Bhasha
Updated : December 07, 2019 12:22 IST
T20 विश्व कप की चिंता...
Image Source : AP T20 विश्व कप की चिंता किये बिना मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता हूं: राहुल

हैदराबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भारत के लिये पारी की शुरूआत कर रहे केएल राहुल ने कहा कि वह टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की चिंता किये बिना मौके का पूरा उपयोग करना चाहेंगे। भारतीय टीम तीन मैचों की इस श्रृंखला के जरिये अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी करेगी। ऐसे में जिन खिलाड़ियों की टीम में जगह पक्की नहीं है, वे चयनकर्ताओं का ध्यान खींचना चाहेंगे।

चोटिल शिखर धवन की जगह पहले टी20 मैच में पारी का आगाज करने वाले राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाये। भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया । राहुल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ अभी टी20 विश्व कप में काफी समय है। मुझे एक बार फिर पारी की शुरूआत करने का मौका मिला है तो मैं इसका पूरा उपयोग करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छा मैच था और मैं खुलकर खेल सका।

उम्मीद है कि अगले साल अक्टूबर के बारे में सोचे बिना यह लय कायम रख सकूंगा।’’ कर्नाटक के इस स्टायलिश बल्लेबाज ने कहा कि दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाये लेकिन यह विकेट आसान नहीं था। उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट उतना बुरा नहीं था। दोनों टीमों ने हालांकि 200 से अधिक रन बनाये लेकिन फिर भी विकेट काफी मुश्किल था।’’

विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कई बार ऐसी साझेदारी जरूरी होती है । हमने संयम के साथ ढीली गेदों का इंतजार किया। क्रीज पर जमने के बाद हम दोनों खुलकर खेले।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement