ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में श्रीलंका के गेंदबाज वनिंदु हसरंगा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। हसरंगा मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंद पर लगातार चार विकेट चटकाए थे।
बता दें, वनिंदु हसरंगा T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ब्रेट ली ने 2007 T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कमाल किया था।
ICC T20 World Cup में हैट्रिक:
- ब्रेट ली, 2007
- कर्टिस कैंफर, 2021
- वनिन्दु हसरंगा, 2021
श्रीलंका T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 हैट्रिक लेने वाली टीम है। इस मामलें में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और फिर तीसरे नंबर न्यूजीलैंड का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार जबकि कीवी टीम ने 2 बार T20I क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया है।