हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने नए केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया था। इस नए अनुबंध में कई बड़े बदलाव किए गए थे। सरफराज खान का ग्रेड गिराया गया था वहीं आमिर और वाहब रियाज को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। कहा जा रहा था कि टेस्ट क्रिकेट से इन दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास लिया हुआ है जिस वजह से पीसीबी ने उन्हें नए कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी है। लेकिन अब वाहब रियाज ने इसके विपरीत बयान दिया है। वाहब ने बताया है कि टेस्ट क्रिकेट में लगातार नजरअंदाज किए जाने के बार उन्होंने इस पारंपरिक प्रारूप से संन्यास का ऐलान किया है।
इस वामहस्त तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अक्टूबर 2018 के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया जो इस प्रारूप से संन्यास लेने का मुख्य कारण था। वहाब ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने अक्टूबर 2017 में एक टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद मुझे अगला मौका इसके ठीक एक साल बाद अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सपाट पिच पर मिला और इसके बाद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया।’’
पाकिस्तान की तरफ से 27 टेस्ट, 89 वनडे और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा,‘‘अगर मैं नहीं खेल सकता तो फिर यह प्रारूप मेरे लिये नहीं बना है। मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान देने लगा क्योंकि मुझे लगा कि टी20 और वनडे पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर होगा।’’
ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम, 8 जुलाई को होगा पहला मैच
टेस्ट क्रिकेट में 2010 में पदार्पण करने वाले वहाब और एक और अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पीसीबी ने पिछले महीने अपने नये केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी। इन दोनों का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना इसका मुख्य कारण माना गया था।
वहाब ने कहा, ‘‘मैं फिट हूं और अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं सीमित ओवरों की क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं। केंद्रीय अनुबंध में नहीं लेना यह क्रिकेट बोर्ड के हाथ में है।’’
ये भी पढ़ें - 15 साल पहले लगे रेप के आरोप पर खुलकर बोले शोएब अख्तर, कहा पीसीबी ने की थी ये हरकत
उल्लेखनीय है, सीनियर खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था "उन्हें कॉन्ट्रैक्ट इस वजह से नहीं दिया गया क्योंकि बोर्ड चाहता था कि कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की संख्या कम करें ताकी खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा पैदा हो सके और हमे लगा कि हमें युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।"
मिस्बाह ने आगे कहा "वह दोनों वर्ल्ड कप 2023 तक हमारे प्लान का हिस्सा हैं। वह अभी भी सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहे हैं और भूले ना कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले हमें दो टी20 वर्ल्ड कप खेलने हैं। वह हमारी योजनाओं में है और जब जरूरत पड़ेगी वो खेलेंगे।"'