Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना महामारी के बीच इस टीम के बल्लेबाजों को ऑनलाइन कोचिंग देते नजर आए लक्ष्मण

कोरोना महामारी के बीच इस टीम के बल्लेबाजों को ऑनलाइन कोचिंग देते नजर आए लक्ष्मण

पिछले साल रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार ओपनिंग बल्ल्लेबजी करने वाले अभिषेक रमन और काजी जुनैद सैफी के साथ लक्ष्मण ने 45-45 मिनट का सेशन किया।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 28, 2020 17:28 IST
VVS Laxman- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK VVS Laxman

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बंगाल के खिलाड़ियों को टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑनलाइन कोचिंग दी। जिसमें पिछले साल रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार ओपनिंग बल्ल्लेबजी करने वाले अभिषेक रमन और काजी जुनैद सैफी के साथ लक्ष्मण ने 45-45 मिनट का सेशन किया। इस सेशन में लक्ष्मण ने बल्लेबाजों के मानसिक पहलुओं पर जोर दिया। जिस दौरान उनके साथ बंगाल क्रिकेट के कोच अरूण लाल, क्रिकेट संचालन मैनेजर जायदीप मुखर्जी और राज्य की अंडर-23 टीम के कोच सौराशीष लाहिड़ी भी मौजूद थे।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) द्वारा जारी बयान में बल्लेबाज अभिषेक रमन ने कहा, ‘‘हमने अपने पिछले सत्र के बारे में बात की। सेशन के दौरान मेरी मानसिकता कैसी रही। इस सत्र में काफी कुछ सीखने को मिला और पता चला कि आने वाले उतार चढ़ाव को देखते हुए मानसिक तैयारी कैसे करनी है।’’

रमन ने सेशन की शुरुआत केरल और आंध्र के खिलाफ लगातार दो शतक के साथ की लेकिन 10 पारियों में 25.37 के औसत से 406 रन ही बना पाए। लक्ष्मण ने बताया कि खराब शॉट खेलने से बचने के लिए कैसे अपने दिमाग को नियंत्रित किया जाए और साथ ही गेंदबाजी की अनुकूल पिचों पर पहले घंटे में बल्लेबाजी की अहमियत के बारे में भी बताया।

ये भी पढ़ें : दो फ्लाइट और दो घंटे की लंबी ड्राइव के बाद जब धोनी पहुंचे थे इस क्रिकेटर की शादी में

वहीं डेब्यू करते हुए दो मैच खेलने वाले काजी को लक्ष्मण ने बताया कि कैसे आयु वर्ग के क्रिकेट से सीनियर स्तर पर आने के बदलाव से आसानी से निपटा जा सकता है। काजी ने कहा, ‘‘आज का सेशन बेहद महत्वपूर्ण और उपयोगी था। लक्ष्मण मेरे साथ अपने अनुभव साझा कर रहे थे, कैसे नर्वस होना सामान्य चीज है, संदेह हो सकता है लेकिन साथ ही अपने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने की जरूरत है।’’

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच बंगाल क्रिकेट ऑनलाइन सेशन जारी रखेगा जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। बंगाल की टीम 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी लेकिन इस दौरान उसे सबसे अधिक शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने ही निराश किया था। 

ये भी पढ़ें : रामनरेश सरवन पर बरसे क्रिस गेल, बताया कोरोना वायरस से भी खतरनाक

 

( Input From Bhasha )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement