Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित की टी20 कप्तानी से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण ने उनको लेकर कही दी ये बड़ी बात

रोहित की टी20 कप्तानी से प्रभावित हुए वीवीएस लक्ष्मण ने उनको लेकर कही दी ये बड़ी बात

टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी का कायल हो गया है और उनके कदरदानों की फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 13, 2018 12:31 IST
भारतीय क्रिकेट टीम
Image Source : AP IMAGE भारतीय क्रिकेट टीम

टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी का कायल हो गया है और उनके कदरदानों की फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का। जी हां टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की। अबतक विराट कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा ने 4 सीरीज में कप्तानी की है और चारों में ही वो जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस टी-20 सीरीज से पहले भारत ने रोहित की कप्तानी  में ही यूएई में एशिया कप जीता था। 

इतना ही नहीं बौतर कप्तान भी रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चलता है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया था। 

 
लक्ष्मण ने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए लिखा कि,''मैं रोहित की कप्तानी से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। खासकर टी-20 क्रिकेट में वो बौतर कप्तान वो हमेशा अपनी जिम्मेदारी पर खरे उतरते हैं। मैदान पर विरोधी टीम के खिलाफ शानदार गेम प्लानिंग करते हैं। बौतर बल्लेबाज भी जब उन्होंने अपना चौथा टी-20 शतक जड़ा तो उनकी ताबड़तोड़ पारी खुद उनकी कामयाबी की कहानी कह रही थी।''

टीम इंडिया की तारीफ के साथ-साथ लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आलोचना भी की। उनके मुताबिक,''क्रिस गेल, आंद्रे रसल और एविन लुइस के ना होने बावजूद भी विंडीज के पास अच्छे अटैकिंग बल्लेबाज थे जो खुद को साबित करने में नाकाम रहे। पहले दो टी-20 मैचों में विंडीज के बल्लेबाजों पर शॉट सिलेक्शन पर सवाल खड़े हुए और खासकर कुलदीप यादव की फिरकी को समझ पाना उनके लिए बेहद मुश्किल था।''

लक्ष्मण ने कहा, ''जिस तरह से विराट कोहली और एम एस धोनी की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला वो काबिले तारीफ है। जबकि वेस्टइंडीज की बात करूं तो उनके सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और डेरेन ब्रावो और कैरॉन पोलार्ड ने निराश किया। टीम के सानियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सीरीज में अंतर पैदा किया। मेहमान टीम अपने बल्लेबाजों पर बहुत ज्यादा निर्भर थी और जब उनके बल्लेबाजी फ्लॉप होती थी तो उनके पास जीत चांस ना के बराबर होता था।''

शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संघर्ष किया था। लेकिन इसके बाद टी-20 सीरीज में उन्होंने वापसी करते हुए 62 गेंदों में 92 रन की तूफानी पारी खेली थी। धवन की फॉर्म में वापसी से लक्ष्मण बेहद खुश हुए। उन्होंने कहा,''ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज से पहले धवन की फॉर्म में वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है।''

इसके अलावा लक्ष्मण जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की तारीफ किए भी नहीं रह पाए। उन्होंने कहा,''लिमिटेड ओवर्स में भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट बुमराह पर निर्भर करता है वहीं इस समय सफेद बॉल क्रिकेट में कुलदीप बेस्ट गेंदबाजों में शुमार हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास उनकी फिरकी का कोई जवाब नहीं था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement