Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीवीएस लक्ष्मण ने बताया इस वजह से रोहित शर्मा बन पाए आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

वीवीएस लक्ष्मण ने बताया इस वजह से रोहित शर्मा बन पाए आईपीएल के सबसे सफल कप्तान

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘हमारी टीम आईपीएल के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी लेकिन रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया था। उसने जिस तरह से मध्यक्रम में दबाव में बल्लेबाजी की वह शानदार था।’’ 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 29, 2020 13:00 IST
VVS Laxman said that because of this, Rohit Sharma became the most successful captain of IPL
Image Source : GETTY IMAGES VVS Laxman said that because of this, Rohit Sharma became the most successful captain of IPL

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा की गिनती आीपीएल के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम का 4 बार खिताब जिताया है, वहीं धोनी की टीम के पास 3 आईपीएल ट्रॉफी है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में रोहित शर्मा के सफल कप्तान बनने के पीछे उनकी दबाव झेलने की क्षमता को बताया है।

लक्ष्मण ने याद किया कि डेक्कन चार्जर्स की तरफ से पहले आईपीएल में खेलते हुए रोहित एक बल्लेबाज और नेतृत्वकर्ता के रूप में कैसे बेहतर बना। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘वह डेक्कन चार्जर्स की टीम में रहते हुए ही नेतृत्वकर्ता बन गया था। जब वह पहले साल आया तो काफी युवा था और तब वह टी20 विश्व कप में ही खेला था और उसे भारत की तरफ से पदार्पण किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था।’’ 

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘हमारी टीम आईपीएल के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी लेकिन रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया था। उसने जिस तरह से मध्यक्रम में दबाव में बल्लेबाजी की वह शानदार था।’’ 

ये भी पढ़ें - कुमार संगाकारा ने बताया भारत के खिलाफ विश्व कप 2011 में मिली हार कारण

रोहित आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बनाये हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है। 

लक्ष्मण ने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच और हर एक सफलता के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ता गया। वह कोर ग्रुप में शामिल हो गया। वह युवाओं की मदद करता और अपने विचार रखता। यह उसकी नेतृत्वक्षमता के शुरुआती लक्षण थे। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे महत्वपूर्ण दबाव की परिस्थितियों से पार पाना था क्योंकि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करके उसने साबित किया था और वह निरंतर बेहतर बनता रहा। यही वजह है कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक है।’’

(With PTI Inputs) 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement