Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में वीवीएस लक्ष्मण ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में वीवीएस लक्ष्मण ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

लक्ष्मण ने लिखा "एक लीडर जो अपने काम के माध्यम से जाना जाता है उसने 2007 वर्ल्ड कप जीतकर अपनी शानदार कप्तानी की शुरुआत की।"

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 09, 2020 12:45 IST
VSS Laxman Latest Tweet For MS Dhoni World Cup 2007
Image Source : GETTY IMAGES VSS Laxman Latest Tweet For MS Dhoni World Cup 2007

भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आज अपनी ट्विटर सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। लक्ष्मण ने पिछले हफ्ते से ट्विटर पर एक अगल प्रकार की सीरीज शुरू की है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों की तस्वीर साझा कर उनके बारे में लिखते हैं। यह वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने या तो लक्ष्मण के साथ खेला है या फिर उनको प्रभावित किया है। इस सीरीज में लक्ष्मण सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों की तारीफ कर चुके हैं।

धोनी की तारीफ करते हुए लक्ष्मण ने लिखा "क्रिकेट को सिर्फ एक खेल के रूप में देखना और उसकी तुलना जीवन और मृत्यु से ना करने की योग्यता के धन्य, महेंद्र सिंह धोनी हमेशा धैर्य से काम लेते हैं, खास कर दबाव भरी स्थिती में। एक लीडर जो अपने काम के माध्यम से जाना जाता है उसने 2007 वर्ल्ड कप जीतकर अपनी शानदार कप्तानी की शुरुआत की।"

2004 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे। इस वर्ल्ड कप को जीतकर धोनी ने अपनी सफल कप्तानी की शुरुआत की। 

ये भी पढ़ें - वहाब रियाज ने बताया टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का कारण, कहा दो साल से किया जा रहा था नजरअंदाज

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 स्थान भी हासिल किया और साथ ही विदेशी सरजमीं पर भी जीत का परचम लहराया। धोनी की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2011 जीतकर 28 साल का सूखा भी खत्म किया था। उस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में धोनी ने शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

दो वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी ने भारत को 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई और वह वर्ल्ड क्रिकेट में आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बनें।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हुई वेस्टइंडीज की टीम, 8 जुलाई को होगा पहला मैच

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से पहले धोनी ने भारत के लिए कुल 90 मैच खेले जिसमें उन्होंने 33 अर्धशतक और 6 शतक के साथ 4876 रन बनाएं। धोनी भारत के लिए अभी तक 350 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 10773 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है जिस वजह से बीसीसीआई ने भी उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। आईपीएल के जरिए धोनी के क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने की उम्मीद थी, लेकिन यह टूर्नामेंट कोरोनावायरस की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement