Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल के दौरान करीब 20 हजार कोविड-19 जांच करेगा वीपीएस हेल्थकेयर

आईपीएल के दौरान करीब 20 हजार कोविड-19 जांच करेगा वीपीएस हेल्थकेयर

आईपीएल के दौरान कोविड-19 जांच के लिये आधिकारिक परीक्षण एजेंसी नियुक्त किया है। करीब तीन महीनों में 20 हजार से ज्यादा कोविड-19 परीक्षण किये जायेंगे।

Reported by: Bhasha
Updated : August 26, 2020 14:57 IST
IPL Trophy
Image Source : TWITTER/IPL IPL Trophy

दुबई| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीपीएस हेल्थकेयर को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान कोविड-19 जांच के लिये आधिकारिक परीक्षण एजेंसी नियुक्त किया है। करीब तीन महीनों में 20 हजार से ज्यादा कोविड-19 परीक्षण किये जायेंगे।

ये भी पढ़े : 'उन जैसा खिलाड़ी टीम में रहना अच्छी बात है' KXIP के इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में बोले केएल राहुल

कंपनी द्वारा भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन 20 हजार परीक्षण में, ‘‘सभी खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल से जुड़े हितधारक शामिल होंगे। ’’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘हम टूर्नामेंट के आयोजन के लिये जरूरी चिकित्सा की अन्य सेवायें मुहैया कराने के लिये भी बीसीसीआई से बातचीत कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़े : यूट्यूब पर धोनी की तारीफ करना सकलेन मुश्ताक को पड़ा भारी, PCB ने लगाई कड़ी फटकार

टीमों के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों का ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करने पर पहले, तीसरे और छठे दिन परीक्षण किया जा रहा है। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अन्य का प्रत्येक पांचवें दिन कोविड-19 परीक्षण किया जायेगा। 

ये भी पढ़े : ENG vs PAK : इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement