Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सर्वकालिक महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स का बड़ा बयान, बोले- जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है

सर्वकालिक महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स का बड़ा बयान, बोले- जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है

रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं। बकौल रिचर्ड्स, "मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है।

Reported by: IANS
Published on: June 03, 2019 15:30 IST
सर्वकालिक महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स का बड़ा बयान, बोले- जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES सर्वकालिक महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स का बड़ा बयान, बोले- जो मेरे पास था, वह कोहली के पास है

लंदन। क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स का कहना है कि वह विराट कोहली को पसंद करते हैं क्योंकि खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वह कोहली के पास भी है। रिचडर्स के मुताबिक कोहली अपनी बल्लेबाजी शैली और मैदान पर अपने एटीट्यूड से उन्हें उनके खेल की याद दिलाते हैं।

रिचडर्स ने इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019 कॉन्क्लेव में कहा, "मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं। लोग आक्रमकता (एरोगेंस) की बात करते हैं लेकिन यह अपने आप में यकीन करना होता है। यह अपने घर की चाभी अपने पास होने जैसा है। विराट में काफी कुछ ऐसा है, जो मुझे खुद के खेल की याद दिलाता है। जो उस समय मेरे पास था, वह अज विराट के पास है।"

रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं। बकौल रिचर्ड्स, "मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है। विराट को जो आत्मबल हासिल है, वह एक रात में नहीं मिलता। या तो इसे आपमें समाया गया है या फिर आपने इसके साथ ही जन्म लिया है। वह फाइटर हैं और किसी और से अधिक अपनी टीम की रक्षा करते हैं।"

विव जैसे महान खिलाड़ी की तारीफों के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ आईसीसी विश्व कप -2019 में अपने अभियान का आगाज पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए करेंगे। भारत जहां अपना पहला मैच खेलेगा वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैच हार चुकी है। उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार मिली है।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ दू प्लेसिस ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम भारत के साथ होने वाले तीसरे मुकाबले के साथ जोरदार वापसी करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement