Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल के 14वें सीजन में स्टीव स्मिथ के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं विष्णु विनोद

आईपीएल के 14वें सीजन में स्टीव स्मिथ के साथ खेलने के लिए उत्साहित हैं विष्णु विनोद

विनोद ने घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए 906 रन बनाए हैं और टी20 करियर के 35 मुकाबलों में पांच स्टंपिंग की है।  

Edited by: IANS
Published : March 16, 2021 14:39 IST
IPL, IPL 2021, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,Vishnu Vinod,Steve Smith,Shreyas Iyer
Image Source : TWITTER/@BCCIDOMESTIC Vishnu Vinod

विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद का कहना है कि वह इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में स्टीव स्मिथ के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। विनोद को दिल्ली ने पिछले महीने आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपये में खरीदा था। 

विनोद ने घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए 906 रन बनाए हैं और टी20 करियर के 35 मुकाबलों में पांच स्टंपिंग की है।

यह भी पढ़ें- वनडे और टी-20 में वापसी पर अश्विन ने खत्म किया सस्पेंस, बताई अपनी योजना

विनोद ने कहा, "मैं उस टीम के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं जिसमें कई युवा खिलाड़ी हैं और जो पिछले सत्र की उपविजेता रही है। कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व और अय्यर की कप्तानी में स्मिथ के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।"

विनोद 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे जहां उन्हें उनके प्रेरणास्रोत्र एबी डिविलयर्स के साथ खेलने का मौका मिला।

विनोद ने कहा, "जब मैं डिविलियर्स को देखा तो वो लम्हा मेरे लिए काफी खास था। मैं उनसे बात करते वक्त हिचक रहा था। एक बार टीम बैठक के दौरान डिविलियर्स ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें देख रहा हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement