Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Virushka Reception: विराट कोहली की ड्रेस को लेकर भिड़ गए डिज़ाइनर्स

Virushka Reception: विराट कोहली की ड्रेस को लेकर भिड़ गए डिज़ाइनर्स

रिसेप्शन के दौरान कोहली की ड्रेस को लेकर डिज़ाइनर्स में तू-तू मैं-मैं हो गई. विराट की ड्रेस डिज़ाइनर राघवेंद्र राठौर ने डिज़ाइन की थी लेकिन डिज़ाइन सब्यासाची मुखर्जी ने ड्रेस का क्रेडिट ले लिया.

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 27, 2017 11:53 IST
Virushka
Virushka

मुंबई के सेंट रेगिस होटल में मंगलवार 26 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा ग्रैंड रिसेप्शन था जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. ज़ाहिर है सबकी नज़रे दूल्हे दुल्हन यानी विराट और अनुष्का शर्मा पर थीं. विराट कोहली ने गहरे नीले रंग के कोट के साथ बादामी रंग का ट्राउज़र पहन रखा था जबकि अनुष्का ने डिज़ाइनर सब्यसाची की स्लीवलेस चोली और लहंगा पहना था.

लेकिन रिसेप्शन के दौरान कोहली की ड्रेस को लेकर डिज़ाइनर्स में तू-तू मैं-मैं हो गई. दरअसल विराट की ड्रेस डिज़ाइनर राघवेंद्र राठौर ने डिज़ाइन की थी लेकिन जैसे ही विराट कोहली और अनुष्का अपने रिसेप्शन के लिए सेंट रेगिस पहुंचे, डिज़ाइन सब्यासाची मुखर्जी ने कोहली की ड्रेस का क्रेडिट लेते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि मुंबई रिसेप्शन के लिए विराट कोहली ने इंडिगो वेलवेट नेवी बंदगला पहना जिसमें हैंड क्राफ्टेड विंटेज गोल्ड बटन लगे थ.। यह सब्यासाची मेन्सवियर कलेक्शन से था।

इसी दौरान डिज़ाइनर राघवेंद्र राठौर ने भी एक इमेल भेजा जिसमें उन्होंने विराट कोहली की ड्रेस का क्रेडिट लिया. बहरहाल, सब्यासाची मुखर्जी को अपनी ग़लती का अहसास हुआ और उन्होंने वो ट्वीट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया. बाद में उन्होंने सब स्पष्ट किया कि उन्होंने भी बिल्कुल वैसा ही कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था और इसकी वजह से ऐसी गलती हुई. वो इसके लिए माफी चाहते हैं और राघवेंद्र राठौर का बहुत सम्मान करते हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement