Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानिए क्यों जन्मदिन के मौके पर सहवाग ने वॉर्न से कहा आपके हाथों में हमेशा बंधा रहे प्लास्टर

जानिए क्यों जन्मदिन के मौके पर सहवाग ने वॉर्न से कहा आपके हाथों में हमेशा बंधा रहे प्लास्टर

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न 13 सितंबर को 48 साल के हो गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 13, 2017 17:42 IST
sehwag and warne- India TV Hindi
sehwag and warne

नई दिल्ली: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न 13 सितंबर को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें अपने ही खास अंदाज में बधाई दी। वीरू ने बर्थडे विश करते हुए शेन वॉर्न के साथ अपनी तस्वीर पोस्‍ट की, जिसमें वॉर्न के हाथ में प्‍लास्टर बंधा हुआ है। सहवाग ने लिखा, 'जब आप बॉलिंग करते थे तो बल्‍लेबाज यही कामना करते थे कि आपके हाथ में इसी तरह प्‍लास्‍टर बंधा रहे'।

वॉर्न की गिनती दुनिया के महान लेग स्पिनरों में होती है। वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाए हैं। वो श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में वॉर्न ने 37 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट और 10 बार मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

वहीं वनडे क्रिकेट में भी वॉर्न उतने ही कामयाब रहे। वॉर्न ने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए। 33 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा। वॉर्न ने 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को क्रिकेट को अलविदा कहा था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement