Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले सहवाग 'इस एटीट्यूड के पैसे, बाकी सब एक जैसे हैं'

युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले सहवाग 'इस एटीट्यूड के पैसे, बाकी सब एक जैसे हैं'

सहवाग ने अपने ट्वीटर पर चहल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'इस एटीट्यूड के पैसे, बाकी सब एक जैसे हैं'।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 23, 2019 15:29 IST
युजवेंद्र चलह और वीरेंद्र सहवाग
युजवेंद्र चलह और वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के मौजूदा स्टार लेग स्पीन युजवेंद्र चहल आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके इस जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में लोगों को बधाई देने में काफी अच्छा लगता है। इसी कड़ी में आज उन्होंने चहल को भी उनके जन्मदिन की बधाई दी।

सहवाग ने अपने ट्वीटर पर चहल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'इस एटीट्यूड के पैसे, बाकी सब एक जैसे हैं'। चहल की यह तस्वीर वर्ल्ड कप 2019 के दौरान की है जब उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।

सहवाग के अलावा चहल को क्रिकेट के कई और दिग्गाजों ने भी बधाई दी। आईए डालते हैं इनपर एक नजर-

चहल ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक 49 वनडे मैच खेल चुके हैं। चहल ने 84 विकेट झटके हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 50 ओवर के प्रारूप में 6/42 हैं। उन्होंने भारत के लिए 31 टी 20 मैच खेले हैं और 46 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 6/25 उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement