Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वीरेंद्र सहवाग ने अंगद को बताया अपनी प्रेरणा का स्रोत, कहा 'अंगद जी रॉक्स'

वीरेंद्र सहवाग ने अंगद को बताया अपनी प्रेरणा का स्रोत, कहा 'अंगद जी रॉक्स'

सहवाग ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'तो मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी। पैर हिलानी मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है... अंगद जी रॉक्स।'

Written by: India TV Sports Desk
Updated : April 13, 2020 10:58 IST
Virender Sehwag told Angad the source of his inspiration, said 'Angad ji Rocks'
Image Source : TWITTER/GETTY IMAGES Virender Sehwag told Angad the source of his inspiration, said 'Angad ji Rocks'

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक और वनडे में एक दौहरा शतक लगाया है। सहवाग जब क्रीज पर जम जाते हैं तो वह बड़े-बड़े गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। सहवाह अपनी इस लाजवाब बल्लेबाजी के जरिए युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं, लेकिन आप जानते हैं कि सहवाग की प्रेरणा कौन थे?

शायदन हीं, लेकिन सहवाग ने खुद ट्वीट करके अपनी प्रेरणा के बारे में बताया है। वीरेंद्र सहवाग ने लॉकडाउन के दौरान प्रसारित की जा रही रमायण की एक तस्वीर शेयर की जिमें रावण की सेना अंगद के पैर उठाती दिख रही है। 

सहवाग ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'तो मैंने यहां से अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा ली थी। पैर हिलानी मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है... अंगद जी रॉक्स।'

बता दें कि दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 104 टेस्ट में 49.3 के धमाकेदार औसत से 8586 रन बनाए। सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 35 की औसत से 8273 रन बनाए। इसके अलावा सहवाग ने 19 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक के साथ 394 रन बनाए हैं। सहवाग के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 38 शतक है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement