Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. करोड़ों की डील ठुकरा कर विराट ने ऐड वर्ल्ड में पेश की मिसाल

करोड़ों की डील ठुकरा कर विराट ने ऐड वर्ल्ड में पेश की मिसाल

क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया को फ्रंट से लीड करने वाले विराट कोहली ने ऐड वर्ल्ड में भी मिसाल पेश की है। विराट कोहली ने करोड़ों रुपये की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की डील को ठुकरा दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 14, 2017 20:27 IST
virat- India TV Hindi
virat

नई दिल्ली: क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया को फ्रंट से लीड करने वाले विराट कोहली ने ऐड वर्ल्ड में भी मिसाल पेश की है। विराट कोहली ने करोड़ों रुपये की सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी की डील को ठुकरा दिया है। विराट ने डील नकारते हुए कहा कि जो खुद नहीं पीता, दूसरों को कैसे कह सकता हूं। उन्होंने बताया कि जब वो सॉफ्ट ड्रिंक नहीं पीते हैं तो फिर वो दूसरों को पीने के लिए कैसे बोल सकते हैं।

विराट के ट्रेनिंग सिस्टम में सॉफ्ट ड्रिंक्स के लिए कोई जगह नहीं है। विराट अपनी फिटनेस बरकरार रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने कहा, ' मैं पहले खुद को समझाता हूं कि मैं यह कर सकता हूं। इसके बाद ही साथी खिलाड़ियों से उसे करने को कहता हूं।'

वहीं इससे पहले जून में भी विराट कोहली ने कोला का ऐड करने से मना कर दिया था। दरअसल, शक्कर और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों से स्वास्थ्य के खतरों पर बढ़ती चर्चा के बीच विराट ने यह फैसला किया। आपको बता दें विराट पिछले छह साल से पेप्सी से जुड़े थे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद पेप्सी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाना चाहती थी लेकिन विराट ने इससे साफ इंकार कर दिया।

वहीं 2001 में पूर्व बैडमिंटन स्टार पुलेला गोपीचंद ने भी इसी तरह का ऑफर ठुकरा दिया था। तब उन्होंने कहा था, 'मैं योगा, ध्यान और एक सख्त डाइट अपनाता हूं. मैंने सॉफ्ट ड्रिंक्स न पीने का संकल्प लिया था। जब मैंने 2001 में ऑल इंग्लैंड खिताब जीता था, तब मुझे यह ऑफर मिला था। मैं कोई सॉफ्ट ड्रिंक्स नहीं पीता था, इसलिए मोटी रकम के एवज में मैंने औरों को इसके लिए बढ़ावा न देने का फैसला किया।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement