Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानें क्यों सौरव गागुंली ने कहा कोहली शर्ट उतारकर घूमेगा

जानें क्यों सौरव गागुंली ने कहा कोहली शर्ट उतारकर घूमेगा

गागुंली ने कहा कि विराट कोहली ने अगर दो साल बाद ये कारनामा कर दिखाया तो वो ऐसी हरकत कर सकते हैं जिसे देखकर सारी दुनियां हैरान रह जाएगी.

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 03, 2017 11:59 IST
Ganguly, Kohli
Ganguly, Kohli

कप्तान विराट कोहली के छठे दोहरे शतक से भारत ने आज यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट पर 500 रन बना लिए हैं. लंच पर कोहली 225 और रोहित शर्मा 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. गागुंली ने एक न्यूज़ चैनल से कहा कि विराट कोहली ने अगर दो साल बाद ये कारनामा कर दिखाया तो वो ऐसी हरकत कर सकते हैं जिसे देखकर सारी दुनियां हैरान रह जाएगी. दरअसल गांगुली 2019 विश्व कप के बारे में बात कर रहे थे.

सौरव गांगुली ने 2019 विश्व कप का ज़िक्र करते हुए कहा कि ‘विराट जब साल 2019 का वर्ल्ड कप जीतेंगे तो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर शर्ट उतारकर घूमेंगे।’ शायद गांगुली  15 साल पहले इंग्लैंड में हुई उस घटना की तरफ इशारा कर रहे थे जब इंग्लैंड को हराने के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स मैदान की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी. 

बहरहाल, विराट की तुलना सचिन से करने पर गांगुली ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि दोनों ही अलग क्लास के बल्लेबाज हैं. इस सवाल पर कि  क्या कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?  गांगुली ने कहा कि सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंचना विराट के लिए मुश्किल नहीं है, लेकिन वह अभी उससे बहुत दूर हैं. उन्होंने कहा कि कोहली ने जिस तरह 52 इंटरनेशनल शतक पूरे किए हैं, सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए मुश्किल नहीं है लेकिन अभी वह उस मुकाम से बहुत दूर हैं.

टेस्ट के सफल बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि एक समारोह में खुद सचिन ने ही कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

गौरतलब है कि दिल्ली के विराट कोहली टीम के कप्तान रहते टेस्ट प्रारूप में तीन हज़ार रन बना चुके हैं. ऐसा कारनामा करने वाले वो भारत के तीसरे बल्लेबाज़ है. इससे पहले पूर्व कप्तान धोनी और गावस्कर ने इस मुकाम को हासिल किया है. इसके साथ ही कोहली ने 63 टेस्ट की 105 पारियों में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली अंतर्राष्ट्रीय प्रारूप में इस साल 11 शतक लगा चुके हैं. कोहली सचिन और रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement