Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील छेत्री से मिले इस चैलेंज को देखकर हैरान हुए विराट कोहली, कहा 'ये मुश्किल लगता है'

सुनील छेत्री से मिले इस चैलेंज को देखकर हैरान हुए विराट कोहली, कहा 'ये मुश्किल लगता है'

छेत्री के इस चैलेंज का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा "ये थोड़ा मुश्किल लग रहा है कप्तान, लेकिन 2 स्विस बॉल मैं कहां से लाऊं।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 07, 2020 11:56 IST
Virat Kohli was surprised to see the challenge met by Sunil Chhetri, said 'it seems difficult'
Image Source : INSTA/SUNILCHETTRI Virat Kohli was surprised to see the challenge met by Sunil Chhetri, said 'it seems difficult' 

कोरोनावायरस के कहर की वजह से भारतीय खिलाड़ी घर पर ही रहने पर मजबूर हैं। खिलाड़ी ऐसे में प्रैक्टिस तो नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन वो अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या ने हवा में पुश अप लगाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था जिस पर विराट कोहली ने अपना एक वीडियो पोस्ट कर जवाब दिया था। इसके बाद हार्दिक ने चुनौती को और मुश्किल बनाया और पुशअप्स के दौरान पीठ के पीछे ताली बजाने वाला वीडियो शेयर कर विराट कोहली को फिर से चैलेंज दिया।

इसी कड़ी में अब भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एक ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए है जिसने विराट कोहली को भी हैरान कर दिया है। विराट कोहली भी उस एक्सरसाइज को देखकर कह रहे हैं कि ये थोड़ा मुश्किल है।

ये भी पढ़ें - आकाश चोपड़ा का खुलासा, कहा- वीरू की वजह से मेरा काम आसान हो जाता था

हाल ही में सुनील छेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो दो स्विस गेंद के ऊपर प्लैंक एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली को इस एक्सरसाइज का चैलेंज देते हुए छेत्री ने लिखा "चैंप विराट कोहली, मैंने देखा कि आप पिछले दिनों चैलेंज दे रहे थे तो मैं भी इसमें प्रदर्शन करना चाहता हूं। आप भी ये एक्सरसाइज करके दिखाएं। मैं ये कल्पना कर रहा हूं की आप इस दौरान तालियां नहीं बजाएंगे। ये जैसा दिख रहा है उससे ज्यादा मुश्किल है।"

छेत्री के इस चैलेंज का जवाब देते हुए कोहली ने लिखा "ये थोड़ा मुश्किल लग रहा है कप्तान, लेकिन 2 स्विस बॉल मैं कहां से लाऊं।"

Virat Kohli was surprised to see the challenge met by Sunil Chhetri, said 'it seems difficult'

Image Source : INSTA/SUNILCHETTRI
Virat Kohli was surprised to see the challenge met by Sunil Chhetri, said 'it seems difficult'

कोहली का यह जवाब पढ़कर छेत्री भी हंस पड़े और उन्होंने कहा कि तब तक मैं तालियां बजाने वाले पुश अप पर काम करता हूं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement