Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तब अनुष्का के सामने रो पड़ा था मैं: विराट कोहली

तब अनुष्का के सामने रो पड़ा था मैं: विराट कोहली

नई दिल्ली: विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो कम से कम अगले पांच साल तक विश्व क्रिकेट में अपनी चमक बरकरार रख सके। ईएसपीएन क्रिक

Agency
Updated : June 03, 2015 8:42 IST
क्यों रो पड़े अनुष्का...
क्यों रो पड़े अनुष्का के सामने विराट कोहली?

नई दिल्ली: विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि वह भारत को ऐसी टीम बनाना चाहते हैं जो कम से कम अगले पांच साल तक विश्व क्रिकेट में अपनी चमक बरकरार रख सके। ईएसपीएन क्रिक इन्फो डिजिटल को दिए इंटरव्यू में कहा,' मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम कम से कम पांच या छह साल तक दबदबा बनाए रखे।'

कोहली को टेस्ट की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद दी गई। इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट के बाद धोनी ने संन्यास लिया है।

साक्षात्कार के दौरान कोहली ने कहा कि मैं बहुत हैरत में था कि मैं टेस्ट में कप्तान बना दिया गया हूं। कोहली ने उस दिन की इस घटना को याद करते हुए कहा कि माहौल कुछ शांत होने पर मैं अपने कमरे में गया, अनुष्का वह सीरीज देखने आई थीं, मैंने उसको इस बारे में बताया; वह भी इससे अचंभित थी।

कोहली ने आगे कहा कि कुछ देर तक हम (कोहली और अनुष्का) दोनों खामोश रहे और तभी मैं रो पड़ा क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं टीम इंडिया की कप्तानी करूंगा।

कोहली ने आगे कहा कि वह टीम के भीतर दोस्ताना माहौल बनाए रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास काबिलियत की कमी नहीं है, सवाल बस यह है कि कैसे तालमेल बनाकर आगे बढ़ा जाए।

विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम की हार के बाद कोहली को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। यहां तक कि लोगों ने उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement