भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में एक कार्यक्रम में खेल और साथी खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की। कोहली ने जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर एक बात कही तो लोग हंसने लगे. उन्होंने कहा कि वे युजवेंद्र चहल को एक घड़ी गिफ्ट देना चाहेंगे. जब उनसे वजह पूछी गई तो कोहली ने कहा ताकि युजवेंद्र हमेशा समय का ध्यान रख सकें.
विराट ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह युजवेंद्र को रबर बैंड देंगे, नहीं तो अन्य बैंड उन्हें ढीला होगा. बता दें कि युजवेद्र चहल टीम इंडिया में काफी दुबले-पतले खिलाड़ी हैं, जिसको लेकर अक्सर साथी खिलाड़ी और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी मज़ाक उड़ाते हैं.
इस मौक़े पर विराट कोहली ने अपने खानपान पर भी बात की. कार्बोहाइड्रेट फूड्स से परहेज होने के सवाल पर कहा कि लोग मेरे बारे में मजाक करते हैं कि मैने छह साल से इसे हाथ नहीं लगाया जबकि ऐसा नहीं है. कोई व्यक्ति बगैर कार्बोहाइड्रेट्स के नहीं रह सकता. जहां तक कार्बोहाइड्रेट्स का सवाल है तो इसें महत्वपूर्ण यह है कि आप किस तरह का कार्बोहाइड्रेट लेते हैं.
बता दें कि विराट कोहली अपने खान-पान और फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा हैं.
विराट कोहली ने कहा कि वह खाली समय में एक ही जगह घंटों बैठे रहते हैं. विराट कोहली ने कहा कि मैदान में मैं भले ही बहुत ऊर्जा दिखाता हूं, मगर घर पर ऐसा नहीं हो पाता. घर पहुंचते ही शांत बैठने में यकीन रखता हूं. अपनी बॉयोपिक के सवाल पर बोले कि अभी इसके बारे में कुछ सोचा नहीं. कोई फिट अभिनेता भविष्य में किरदार में फिट बैठेगा तो देखा जाएगा.