Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव के बाहर होने का कारण विराट कोहली ने बताया, ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे ओपनिंग

सूर्यकुमार यादव के बाहर होने का कारण विराट कोहली ने बताया, ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ करेंगे ओपनिंग

विराट कोहली ने बताया कि पीठ में दर्द के कारण सूर्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे, उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 31, 2021 19:24 IST
Virat Kohli told the reason for Suryakumar Yadav's exit, Ishan Kishan will open against New Zealand- India TV Hindi
Image Source : AP Virat Kohli told the reason for Suryakumar Yadav's exit, Ishan Kishan will open against New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 28वां मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। सूर्यकुमार की पीठ में दर्द है जिस वजह से वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।

टॉस के दौरान विराट कोहली ने कहा "हम भी पहले गेंदबाजी करना चहाते थे। हमें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है और हमारे पास विकेट भी हैं ताकि हम 20-25 रन अतिरिक्त हासिल कर सकें जो पिछले गेम से सीख है। हमारे पास विकेट लेने के लिए गेंदबाजी लाइन-अप है, लेकिन जब आपके पास बोर्ड पर रन नहीं होते हैं तो एक साझेदारी खेल को आपसे दूर ले जा सकती है। हम इसे समझते हैं और अतिरिक्त रन बनाने की योजना है। 

कोहली ने आगे कहा "यह हास्यास्पद है, हम 10 दिनों में दो बार खेल रहे हैं। बहुत लंबा ब्रेक, लेकिन हाँ, लोग अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं। अभ्यास सत्र अच्छे रहे, मैदान पर बाहर जाने में खुजली हो रही है, जो अच्छी बात है। जब आपके पास इतने दिन हों तो आप पार्क में उतरना चाहते हैं और खांचे में उतरना चाहते हैं। यह बाहर आने और गलतियों को सुधारने का एक और मौका है। दो बदलाव। एक मजबूर, सूर्या की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन है, इसलिए ईशान किशन उनकी जगह लेंगे और बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर टीम में आए है।"

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement