![IPL, IPL 2020, RCB, Virat Kohli, Kohli, Virat Kohli news, Kohli news, IPL news, Cricket news](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। विराट कोहली ने फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से ना सिर्फ खुद बल्कि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है। यही कारण है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम विश्व क्रिकेट में सबसे बेहरतीन फील्डिंग साइड की टीम मानी जाती है।
इस समय विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में हिस्सा लेने के लिए यूएई में हैं। आईपीएल में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचते ही कप्तान कोहली ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ दिसंबर 2020 में एक टेस्ट मैच खेल सकता है अफगानिस्तान
यूएई पहुंचने के बाद कोहली समेत आरसीबी के सभी खिलाड़ी 6 दिन के लिए क्वांरटीन में हैं। इस दौरान कोहली ने अपने होटल रूम में ही व्ययाम की व्यवस्था कर खुद को फिट रख रहे हैं।
आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की एक वीडियो शेयर की है जो अब खूब वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया जा रहा है। इससे पहले इसका आयोजन 29 जून को करना था लेकिन महामारी के कारण बीसीसीआई ने इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया था।
टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है जिसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। लीग में हिस्सा लेने के लिए बाकी की सभी टीमें भी यूएई पहुंच चुकी हैं।