Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल में ना खेलें और वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाएं

विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज आईपीएल में ना खेलें और वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाएं

आईपीएल का 12वां सीजन अगले साल अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा जो मई के आखिरी हफ्ते तक चलेगा।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 08, 2018 12:38 IST
विराट कोहली और...
Image Source : GETTY IMAGE विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व कप से पहले अगले साल होने वाले आईपीएल में तेज गेंदबाजों को आराम देना चाहते हैं और लेकिन हाल में प्रशासकों की समिति (सीओए) में रखे गये इस प्रस्ताव को फ्रेंचाइजी टीमों का समर्थन मिलने की उम्मीद नहीं है। हैदराबाद में हाल में सीओए के साथ बैठक के दौरान कोहली ने तेज गेंदबाजों विशेषकर जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पूरे आईपीएल से आराम देने का सुझाव दिया ताकि वे विश्व कप के लिये तरोताजा रहें। 

भारतीय कप्तान के इस प्रस्ताव का हालांकि किसी ने खास समर्थन नहीं किया और बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि फ्रेंचाइजी संभवत इस पर सहमत नहीं होंगी। बैठक में मौजूद बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरूवार को कहा,‘‘आईपीएल 29 मार्च से शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा। भारत को विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है और इसमें 15 दिन का अंतर होगा। इसलिए तेज गेंदबाजों को पूरे आईपीएल से आराम दिये जाने की संभावना बहुत कम है।’’ 

यहां तक बैठक में मौजूद सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा भी कोहली से सहमत नहीं थे। अधिकारी ने कहा,‘‘जब कोहली ने अपना विचार रखा तो सीओए प्रमुख विनोद राय ने रोहित से उनकी राय पूछी। रोहित ने साफ किया कि अगर मुंबई इंडियन्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है और बुमराह फिट रहते हैं तो वह उन्हें विश्राम नहीं दे सकते हैं।’’ 

बैठक में मौजूद एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि यह अजीब है कि भारतीय कप्तान ने तेज गेंदबाजों को पूरे आईपीएल से आराम देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ सालों से आईपीएल ट्रेनर और फिजियो खिलाड़ियों की व्यस्तता को लेकर भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम करते हैं। अगले साल भी ऐसा होगा और तेज गेंदबाज सभी मैचों में नहीं खेलेंगे।’’ 

अधिकारी ने कहा,‘‘मुख्य मसला भुवी और बुमराह से जुड़ा है क्योंकि शमी, उमेश और खलील अपनी फ्रेंचाइजी टीमों की स्वाभाविक पसंद नहीं हैं और हो सकता है कि वे सभी आईपीएल मैचों में नहीं खेलें।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘विराट चाहते हैं कि उनके दो मुख्य तेज गेंदबाजों को आईपीएल से आराम दिया जाए लेकिन इसका उल्टा असर भी पड़ सकता है क्योंकि वे विश्व कप से दो महीने पहले से मैच प्रैक्टिस से दूर रहेंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement