भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 मैच को 12 रनों से मेजबानों ने जीतकर व्हॉइट वॉश होने से खुद को बचा लिया है। सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत ने 2-1 से अपना कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन निर्धारित 20 ओवर में भारत 174 ही रन बना सका। भारत की ओर से कोहली ने 85 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी।
मैच के बाद कोहली ने कहा कि मिडिल ओवर में रन ना बना पाना उनको महंगा पड़ा। अगर उस दौरान 30 रन की साझेदारी हो जाती तो हार्दिक पांड्या के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म सेट हो सकता था।
ये भी पढ़ें - IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
कोहली ने मैच के बाद कहा "जब हार्दिक ने आक्रामक शॉट खेलना शुरू किया था तो लग रहा था कि हम मैच जीत जाएंगे। मिडिल ओवर में रन ना बनाना हमें महंगा पड़ा। अगर उस दौरान 30 रन की पार्टनरशिप हो जाती तो हार्दिक पांड्या के लिए काम आसान हो जाता। हम मैच में वापसी करने का रास्ता ढूंढ रहे थे ताकि विपक्षी टीम को डरा सकें। 2020 के अंत में खुद को ऊपर रखने के लिए सीरीज जीतना हमारे लिए अच्छा था। मुझे लगता है कि दर्शकों की मौजूदगी भी अहम थी, वह हमेशा आपका आत्मविश्वास बढ़ते हैं।"
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : तीसरे T20I में हार के बावजूद भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारत को 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज का आगाज पिंक बॉल टेस्ट मैच से होगा और भारत देश के बाहर पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी।
ये भी पढ़ें - कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर
कोहली ने टेस्ट सीरीज के बारे में कहा "हम इसी प्रतिस्पर्धी रवैया के साथ टेस्ट सीरीज में भी उतरेंगे। हमने यहां कुछ समय पहले ही खेला तो हम यहां रन बना सकते हैं। हमें सेशन दर सेशन रन बनाने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि इस बार की टेस्ट टीम पिछली बार की टीम से मजबूत है। मैं देखूंगा कि क्या मैं प्रैक्टिस मैच खेलता हूं या नहीं।"