Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शार्दुल और सुंदर की बल्लेबाजी से खुश होकर मराठी बोल पड़े कोहली, इस तरह बांधे तारीफों के पुल

शार्दुल और सुंदर की बल्लेबाजी से खुश होकर मराठी बोल पड़े कोहली, इस तरह बांधे तारीफों के पुल

विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर पर डेब्यू टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी को सराहा जबकि शार्दुल के लिए उन्होंने मराठी में तारीफ की।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 17, 2021 12:56 IST
Virat Kohli,  Shardul, Sundar,  australia - India TV Hindi
Image Source : GETTY Shardul, Sundar and Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर (62) और शार्दुल ठाकुर (67) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को मुश्किल से उबारते हुए सातवें विकेट के लिए शानदार 123 रनों की साझेदारी की। शार्दुल और सुंदर की इस बेहतरीन बल्लेबाजी को देखकर कप्तान विराट कोहली ने उनकी जमकर तारीफ की है।

विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर पर डेब्यू टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी को सराहा जबकि शार्दुल के लिए उन्होंने मराठी में तारीफ की। विराट कोहली इस समय भारत में हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए अजिंक्य रहाणे कप्तान नियुक्त किए गए।

यह भी पढ़ें- शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बल्लेबाजी में बनाया यह खास रिकॉर्ड

आपको बता दें कि सुंदर और शार्दुल ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सातवें विकेट के लिए  शतकीय साझेदारी करने वाले चौथे जोड़ीदार बने हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया।

शार्दुल और सुंदर ने उस समय भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, जब तीसरे दिन लंच के ठीक बाद भारत ने 186 रनों के कुल योग पर छठा विकेट गंवा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और इस लिहाज से भारत बुरी तरह पिछड़ता दिखाई दे रहा था लेकिन फिर इन दोनों ने 180 गेंदों पर 100 रन जोड़कर भारत को मुश्किल से निकाला।

शार्दुल 115 गेंद में बेहतरीन 67 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल को पैट कमिंस ने बोल्ड किया। आउट होने से पहले उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी में 9 चौके और दो बेहतरीन छक्का भी लगाया। वहीं बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी शार्दुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उन्होंने 24 ओवर में 94 रन खर्चकर कुल तीन विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- आजादी के बाद डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने वॉशिंगटन सुंदर

भारत के लिए सातवें विकेट के लिए जनवरी 2019 के बाद पहली शतकीय साझेदारी हुई है। इससे 2018-19 में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सिडनी में 204 रन जोड़े थे।

ऑस्ट्रेलिया में सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी का इससे पहले का अगला रिकॉर्ड काफी पुराना है। 1947-48 में जब आजाद भारत की टीम पहली बार विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गई थी तब विजय हजारे और हेमू अधिकारी ने एडिलेड में 132 रन जोड़े थे।

इसके अलावा 1991-92 सीरीज में मोहम्मद अजहरुद्दीन और मनोज प्रभाकर ने सातवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement