ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) के बाद चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में अय्यर 35 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा। बल्लेबाजों के इस शानदार के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
भारतीय टीम को मिली शानदार जीत के बाद श्रेयस ने कहा, ''जब, मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने यह तय कर लिया था कि मुझे अंत तक क्रिज पर रुकना है। मैंने उसकी हिसाब से अपनी योजनाओं को गेंदबाजों के खिलाफ अमल में लाया और यह मेरे पक्ष में रहा।''
उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी के दौरान मैंने विराट से बात कि और उन्होंने कहा कि मैं पहले कुछ देर संभलकर खेलूं। मैं जानता था कि अगर मैं एक बार क्रिज पर अपना पैर जमा लिया तो मैं बड़ा शॉट खेल सकता हूं और मैं ऐसा करने में सफल रहा।''
वहीं अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की और कहा, ''इस टीम के पास दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। इन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना और इनके खिलाफ खेलने में काफी अंतर है।''
उन्होंने कहा, ''जब आप इस तरह की बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बल्लेबाजी करते हो तो आपको संतुष्टी के साथ-साथ आपका मनोबल भी बढ़ता है और इसके बाद किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना आप आसानी से कर सकते हो।''