Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG : विराट कोहली पर लगना चाहिए तीन टेस्ट मैच का बैन, पूर्व खिलाड़ी ने की मांग

IND vs ENG : विराट कोहली पर लगना चाहिए तीन टेस्ट मैच का बैन, पूर्व खिलाड़ी ने की मांग

दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक गलती हो गई जिसकी वजह से उन पर बैन लगने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 17, 2021 17:20 IST
Virat Kohli should be banned for three Test matches, former player demanded- India TV Hindi
Image Source : BCCI Virat Kohli should be banned for three Test matches, former player demanded

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन से मात देकर पिछली हार का बदला लिया और सीरीज में बराबरी भी की। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक गलती हो गई जिसकी वजह से उन पर बैन लगने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 14 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम, जानें क्या किया बदलाव

दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली मैदानी अंपायर नीतिन मेनन के एक फैसले से नराज दिखे और वह मैदान पर ही उनसे बहस करने लग गए थे। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक आर्टिकल 2.8 के तहर अगर कोई खिलाड़ी अंपायर के फैसले से असहमती और उनके साथ बहस करता है तो उसपर एक मैच का बैन लगा सकता है।

इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी, कोच, अंपायर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने कोहली पर एक दो नहीं बल्कि तीन मैच के बैन लगाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - किरण मोरे ने ऋषभ पंत को बताया लंबी रेस का घोड़ा, कहा भारत के लिए खेलेगा 100 टेस्ट

उन्होंने डेलीमेल पर अपने एक कॉलम में लिखा "(कैसे कर सकते हैं) एक राष्ट्रीय टीम के कप्तान को पिच पर एक अधिकारी की आलोचना, घबराहट, डराना और उपहास करने की अनुमति दी जा सकती है? कोहली को निश्चित रूप से अगले सप्ताह अहमदाबाद में खेलना नहीं चाहिए। उन्हें अगले तीन टेस्ट मैच नहीं खेलने चाहिए।"

क्या था पूरा मामला

तीसरे दिन के आखिरी ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान चकमा खा गए और गेंद विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के दस्ताने में गया। इस दौरान गेंद बल्ले के बहुत करीब से निकलते हुए पैड को छू कर गया।

ये भी पढ़ें - आईपीएल 2021 ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर मोटा पैसा खर्च कर सकती है KXIP, जानें सभी टीमों के पर्स का हाल

फील्डिंग कर रहे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगा रूट का बल्ला गेंद से लगा है और उन्होंने जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर नितिन मेनन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने कप्तान रूट को नॉटआउट करार दिया। ऐसे में कप्तान कोहली ने अपने ने रीव्यू इस्तेमान किया।

रीव्यू में रिप्ले में दिखाया गया कि अक्षर पटेल की फिरकी पर बेशक रूट चूक गए थे लेकिन उनके बैट का संपर्क गेंद से नहीं हुआ था। वहीं दूसरे रीप्ले में जब एलबीडबल्यू के लिए बॉल ट्रैकिंग को देखा गया तो सीधा विकेट के लाइन और ट्रैक पर दिख रहा था। इस तरह रूट का आउट होना तय था लेकिन चूकी मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था इसलिए फैसले को नहीं बदला गया।

इस तरह रूट को एक बड़ा जीवनदान मिला लेकिन भारतीय कप्तान इस फैसले से भड़क गए और अंपायर से बहस में पड़ गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement