भारतीय कप्तान विराट कोहली और केन विलियमसन की दोस्ती कितनी गहरी है ये सभी को भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर दिखाई दे गया था। इस दौरे के दौरान जब एक मैच में विलियमसन और कोहली नहीं खेल रहे थे तो यह दोनों महान खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे। विराट कोहली कई बार न्यूजीलैंड की टीम और उनके कप्तान की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने केन विलियमसन के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें विराट कोहली केन विलियमसन की पीठ पर हाथ रखते हुए आगे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर टेस्ट मैच की है। विराट कोहली ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा "हमारी बातचीत से बहुत प्यार करता हूं... केन विलियमसन अच्छा आदमी है।"
बता दें, वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने ही भारत को सेमीफाइनल में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। इस दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वह न्यूजीलैंड से वर्ल्ड कप की हार का बादला लेंगे तो उन्होंने कहा था “ज़रुरी नहीं। अगर आप बदला भी लेना चाहते हैं तो ये लोग इतने अच्छे हैं कि आप उनसे बदला लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते। न्यूजीलैंड टीम ही ऐसी है जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी टीमों को आगे बढ़ने के लिए एक सही उदाहरण पेश किया है। जब उन्होंने विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था तो हम वास्तव में उनके लिए खुश थे। जब आप हार जाते हैं तो आपको बड़ी तस्वीर को देखनी होती है। इसलिए इसमें कुछ भी बदला लेने जैसा नहीं है।"
ये भी पढ़ें - बाबर आजम से नाखुश हैं पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और राशिद लतीफ, दी यह बड़ी सलाह
भारत ने न्यूजीलैंड के इस दौरे पर 5 टेस्ट, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। टीम इंडिया टी20 सीरीज में तो मेजबानों का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही, लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत को वनडे और टेस्ट सीरीज में व्हॉइटवॉश किया।