विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आगामी विश्व कप से पहले कुछ और वनडे मैच खेलने को मिलते तो टीम के लिए यह अच्छा होता। भारत को रविवार से आस्ट्रेलिया के साथ दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। भारत का 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज है। इस सीरीज के बाद 23 मार्च में आईपीएल खेला जाएगा।
कोहली ने मैच की पूर्वसंध्या पर गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "शायद, दो और वनडे मिलते तो हमारे लिए यह अच्छा रहता। यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि दोनों टीमों के लिए फायदेमंद होते। यह ज्यादा आदर्श और तार्क स्थिति होती।"
उन्होंने कहा, "लेकिन हमारे पास जो भी सर्वश्रेष्ठ चीज आगे है, हमें उसका उपयोग करना होगा। हम बतौर टीम मानसिक रूप से सही स्थिति में आना चाहेंगे। अभी हम बतौर टीम काफी संतुलित हैं और मुझे किसी भी चीज या विभाग में कोई चिंता नहीं है। हर कुछ लगभग सुलझा हुआ है।"
भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के हरफनमौला मार्कस स्टोयनिस को सीरीज में सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया। स्टोयनिस ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के लिए 13 मैचों में 533 रन बनाए थे और 14 विकेट भी हासिल किए थे।
कोहली ने कहा, "हम आस्ट्रेलियाई टीम से कड़े मुकाबले की उम्मीद करते हैं। लेकिन अगर मुझे एक खिलाड़ी को बाहर करना पड़ा जो मैच में अधिक प्रभाव डाल सकता है तो वह मार्कस स्टोयनिस होगा। उन्होंने बीबीएल से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। आप देख सकते हैं कि वह वह आत्मविश्वास से लबरैज हैं और वह निश्चित रूप से अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।"