Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस हार से हमें सीखने की जरूरत: विराट कोहली

इस हार से हमें सीखने की जरूरत: विराट कोहली

गॉल: श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि इस हार के लिए बहानेबाजी

Bhasha
Updated : August 16, 2015 10:18 IST
कोई बहाना नहीं चलेगा,...
कोई बहाना नहीं चलेगा, इस हार से सीखने होगा: विराट कोहली

गॉल: श्रीलंका के खिलाफ गॉल इंटरनेशनल मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच 63 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि इस हार के लिए बहानेबाजी करने की बजाय टीम को इससे सीख लेने की जरूरत है। श्रीलंका ने भारत के सामने मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को 176 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक एक विकेट पर 23 रन बनाए थे। चौथे दिन भारतीय टीम 112 रनों पर पवेलियन लौट गई।

कोहली ने कहा, "हमने शनिवार जैसी बल्लेबाजी की उससे सभी खिलाड़ी निराश होंगे, क्योंकि पिछले कुछ समय से हम बल्लेबाजी में शानदार करते आ रहे थे। हमारे पास इस हार के लिए कोई बहाना नहीं है और आज की हार से हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है।"

कोहली ने कहा, "हम इस हार के लिए खुद के अलावा और किसी को दोषी नहीं बता सकते। इस जीत के लिए एंजेलो मैथ्यूज और उनकी टीम को बधाई। श्रीलंका ने हमें हर लिहाज से दोयम साबित किया।"

कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में 108 रनों पर श्रीलंका के पांच विकेट झटकने के बाद उनकी टीम मौके का फायदा नहीं उठा सकी और यही कारण रहा कि मेजबान टीम बढ़त हासिल करने में सफल रही।

कोहली ने कहा, "हमें श्रीलंका की पारी पहले सत्र में ही समाप्त कर देनी चाहिए थी लेकिन हमने उन्हें मजबूत होने दिया। दूसरा सत्र मैच का रुख बदलने वाला साबित हुआ। चांडीमल ने शानदार बल्लेबाजी की और फिर रंगना हेराथ ने हमें साढ़े तीन दिन में ही हार पर मजबूर किया। हमें इस मैच में जिस सकारात्मकता से खेलना चाहिए था, हम नहीं खेले।"

कोहली ने कहा, "हमें जो लक्ष्य मिला, हम उसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ समझदारीपूर्वक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। चौथी पारी में छोटे स्कोर का पीछा करते हुए हमें जोखिम नहीं उठाने चाहिए थे।"

कोहली ने हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई और श्रीलंका के 20 विकेट चटकाने के लिए उनकी सराहना की।

उन्होंने कहा, "हमारी गेंदबाजी दूसरी पारी में देखने लायक थी, वास्तव में दोनों ही पारियों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। हम 20 विकेट हासिल करने में सफल रहे, जो काफी महत्वपूर्ण है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement