Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल नीलामी से पहले बोले विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे

आईपीएल नीलामी से पहले बोले विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सभी खाली जगह भरे जाएंगे

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलोर की टीम सभी जरूरी जगहों को भरेगी। 

Reported by: IANS
Published : December 17, 2019 19:49 IST
Virat Kohli said before IPL auction, all the vacancies in Royal Challengers Bangalore will be filled
Image Source : IPLT20.COM Virat Kohli said before IPL auction, all the vacancies in Royal Challengers Bangalore will be filled 

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले संस्करण के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलोर की टीम सभी जरूरी जगहों को भरेगी। फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट कि गए वीडियो में कोहली ने टीम के प्रशंसकों से कहा कि है टीम प्रबंधन आगामी सीजन के लिए मजबूत टीम बनाएगा।

उन्होंने कहा, "जैसा की आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें। टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं।"

बेंगलोर के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। बीते तीन साल से बेंगलोर अंकतालिका में अच्छा स्थान नहीं बना पाई है।

कोहली ने कहा, "टीम को किस तरह बनाना है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं। हमारी जो कोर टीम है हम उसे बनाए रखेंगे और मैं आप सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी जरूरी जगह हैं हम उन्हें भरेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे ताकि हमारा 2020 का सीजन अच्छा जाए।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement