ये तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली 1 लीटर पानी के लिए 600 रुपए खर्च करते हैं लेकिन इसी पानी को लेकर अब जो रिपोर्ट आई है वो विराट कोहली के होश उड़ा देगी। बोतल बंद पानी को लेकर आई रिपोर्ट को देखकर देश के मिनरल वॉटर ब्रांड्स पर सवाल उठने लगा है।
जो मिनरल वॉटर आम आदमी पीता है उसकी कीमत 10से 20 रुपए तक होती है। लेकिन अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जो मिनरल वॉटर विराट कोहली पीते हैं उसकी 1 लीटर की बोतल 600 रुपए की आती है।
न्यूयॉर्क के फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय की रिसर्चर शेरी मेसन की रिपोर्ट के मुताबिक विराट जिस एवियन नाम के ब्रांड का पानी पीते हैं वो सुरक्षित नहीं है। इस रिपोर्ट में साफ किया गया है कि बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के अवशेष मिले होते हैं। इस जांच में 93 फीसदी नमूनों में प्लास्टिक के अवशेष मिले हैं।
इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भारत के आलावा 9 और देशों से पानी के नमूने लिए गए।