पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आसिफ इकबाल का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड दौरे पर गई सभी भारतीय टीमों से मजबूत और महान है। इकबाल ने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की ये टीम इंग्लैंड दौरे पर गई सभी भारतीय टीमों से मजबूत है। जिस तरह से भारत और इंग्लैंड की टीम ने इंग्लैंड का 1,000वां मैच खेला वो शानदार था। साथ ही टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए इससे अच्छा मैच नहीं खेला जा सकता। टेस्ट क्रिकेट के लिए वो एक बहुत अच्छा प्रचार था।' आसिफ ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम बेहतरीन है लेकिन जरूरत है कि बाकी के खिलाड़ी भी विराट कोहली का साथ दें ताकि कोहली ज्यादा दबाव महसूस ना करें।
आसिफ ने आगे कहा, 'भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी थी। हालांकि बल्लेबाजी में टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को अपने कप्तान का साथ देने की जरूरत है। कोहली का प्रदर्शन काबिलेतारीफ है। लेकिन मेरा मानना है कि अकेले दम पर टेस्ट मैच नहीं जीते जाते और टेस्ट जीतने के लिए सभी खिलाड़ियों का खेलना बेहद जरूरी होता है। हालांकि पहले मैच ने दिखाया है कि ये सीरीज काफी रोमांचक और दिलचस्प होने वाली है और सभी को इसका लुत्फ उठाना चाहिए।'
आपको बता दें कि आसिफ का जन्म हैदराबाद में हुआ था। पाकिस्तान जाने से पहले आसिफ ने हैदराबाद के लिए 4 रणजी ट्रॉफी के मैच भी खेले थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आसिफ का ये बयान कहां तक सही साबित होता है क्योंकि पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने लड़ा तो था लेकिन परिणाम उसके पक्ष में नहीं आया था। पहले मैच में टीम इंडिया की कई खामियां सामने आई थीं और जिसके बाद टीम को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं। अब टीम इंडिया का इरादा दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करने का होगा।