टेस्ट और T20I सीरीज सम्पन्न होने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें भारत की नजरें जीत से आगाज करने पर होगी।
इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी बैटिंग पॉजिशन को लेकर स्थिति साफ की है। बता दें, कोहली T20I सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए थे और उन्होंने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी।
कोहली ने पहले वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, मेरा ओपनिंग करना मैच की रणनीति का हिस्सा था और रोहित के साथ ओपनिंग करने में बड़ा मजा आया। इस बात की गारंटी नहीं है कि मैं आगे भी ओपनिंग करता नजर आऊंगा। मैं सभी विकल्प रखने के लिए आईपीएल में ओपनिंग करने जा रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "अब मैं एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका को समझना चाहता हूं ताकि मैं सूर्या जैसे किसी व्यक्ति के लिए एक स्लॉट खोल सकूं। मुझे किसी भी तरह की भूमिका निभाने में सक्षम होना चाहिए जो टीम को मेरी आवश्यकता है। हम विश्व कप के करीब फैसला करेंगे।”
T20I सीरीज के आखिरी के कुछ मैचों में अंपायर के निर्णय को लेकर सवाल उठे थे। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, "अंपायर की कॉल बहुत भ्रम पैदा कर रही है। अगर गेंद स्टंप्स से टकरा रही है, तो गिल्लियां गिरने जा रही हैं। एक बुनियादी क्रिकेट भावना के तहत इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंद स्टंप्स से कैसे टकराती है।"